प्रभात खबर मीडिया समूह का महाअभियान, राज्य के 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज रवाना होगा प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस
Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा. प्रभात खबर के प्रिंट और डिजिटल माध्यम के इस साझा अभियान में हम सभी विधानसभा में 'इलेक्शन एक्सप्रेस : चौपाल पर चर्चा' का आयोजन करेंगे
Prabhat Khabar Election Express: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस को शुक्रवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से रवाना किया जायेगा. राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए इलेक्शन एक्सप्रेस की तीन गाड़ियों को बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम व पटना के उप चुनाव अधिकारी आशुतोष राय संयुक्त रूप से इस महाअभियान की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे.
इलेक्शन एक्सप्रेस का उद्देश्य
सुबह आठ बजे गांधी मैदान में बनी गांधी प्रतिमा के पास इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए गेट नंबर एक का उपयोग किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में शहर के सभी सामाजिक व नागरिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है. आम लोगों से भी कार्यक्रम में शामिल होने की प्रभात खबर अपील करता है. इलेक्शन एक्सप्रेस का उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना तथा उनकी आकांक्षाओं को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तक पहुंचाना है. हम मानते हैं कि ऐसे आयोजनों के जरिए आम मतदाताओं की दिलचस्पी राज्य की बेहतरी से जुड़े मुद्दों के प्रति बढ़ती है. इलेक्शन एक्सप्रेस राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां के ज्वलंत मुद्दों, उसके निराकरण के उपायों और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में मतदाताओं से बातचीत करेगा.
इलेक्शन एक्सप्रेस के साथ चौपाल व चौराहों पर चर्चा
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा. प्रभात खबर के प्रिंट और डिजिटल माध्यम के इस साझा अभियान में हम सभी विधानसभा में ‘इलेक्शन एक्सप्रेस : चौपाल पर चर्चा’ का आयोजन करेंगे, जिसमें उस विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध लोगों सहित हर आम आदमी शिरकत कर अपनी बात रख सकेगा. उनकी बातों को हम अपने सभी मंचों पर प्रमुखता से स्थान देंगे, ताकि मतदान के प्रतिशत बढ़ाने से लेकर स्थानीय मुद्दों, जन आकांक्षाओं व उम्मीदों को आधार मिल सके. साथ ही हम हर विधानसभा के प्रमुख चौराहों पर ‘इलेक्शन एक्सप्रेस : चौराहे पर चर्चा’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हमारी टीम सीधे जनता से संवाद करेगी. राज्य के सभी मतदाताओं से इस महाअभियान का हिस्सा बनने की प्रभात खबर अपील करता है. आपकी सक्रिय सहभागिता और सुझाव प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के महाभियान को उसके मुकाम तक पहुंचायेगा और राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभा पायेगा.
सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के इस महाअभियान का महाकवरेज आपके प्रिय समाचार पत्र के साथ-साथ प्रभात खबर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम, प्रभात खबर डॉट कॉम) पर प्रसारित होंगे. आप हमें इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन हैसटैग से फॉलो भी कर सकते हैं. #ElectionExpress #PrabhatKhabarChaupal #ChaurahePeCharcha
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शुभारंभ कार्यक्रम
स्थान : गांधी मैदान (गांधी प्रतिमा के पास), पटना
तारीख : 25/07/2025 (शुक्रवार)
समय : सुबह आठ बजे
