कैंपस : पीपीयू में चार जून तक एडमिशन फॉर्म भरने का मिला मौका

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब स्टूडेंट्स चार जून तक एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 6:44 PM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब स्टूडेंट्स चार जून तक एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई थी, जिसे बढ़ा कर चार जून कर दिया गया है. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत सत्र 2024-2028 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब चार जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके माध्यम से पटना और नालंदा जिले के अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कालेजों में नामांकन हो सकता है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद आवेदन तिथि बढ़ायी गयी है. पहली मेधा सूची छह जून को जारी होगी, इसके माध्यम से 13 जून तक नामांकन लिये जायेंगे. कॉलेजों में चार जुलाई से कक्षाएं आरंभ हो जायेंगी. विश्वविद्यालय की ओर से इन महाविद्यालयों में करीब एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित की गयी हैं. छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि तीन राउंड में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्पॉट राउंड का आयोजन किया जायेगा. इसकी तिथि नामांकन पोर्टल पर दी जायेगी. नामांकन प्रक्रिया रविवार और छुट्टियों के दिनों में भी जारी रहेगी. इसके लिए कॉलेजों में अलग से व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये हैं. ऑनलाइन आवेदन शुल्क सामान्य, बीसी वन व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को छह सौ रुपये देने होंगे. जबकि एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को 450 रुपये देने होंगे. अब तक एक लाख 9 हजार 325 आवेदन आये हैं, जिनमें से एक लाख 2 हजार 720 लोगों ने आवेदन शुल्क जमा कर दिया है.

————

ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 4 जून

पहली मेधा सूची जारी होने की तिथि : 6 जून

पहली मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 13 जून

कॉलेजों की ओर से नामांकन का वैलिडेशन : 15 जून

दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन : 16 जून

दूसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 24 जून

दूसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलिडेशन : 25 जून

तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन : 26 जून

तीसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : एक जुलाई

तीसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलिडेशन : 2।जुलाई

कक्षा आरंभ : चार जुलाई

————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version