पीपीयू: केमिस्ट्री में नियुक्त शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 27 से

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में केमिस्ट्री के सहायक प्राध्यापक इसी माह नियुक्त हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 1:28 AM

पटना.

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में केमिस्ट्री के सहायक प्राध्यापक इसी माह नियुक्त हुए हैं. पीपीयू में नियुक्त सभी शिक्षकों को अपने प्रमाण-पत्र के साथ पीपीयू के केंद्रीय पुस्तकालय सभार में 11:30 बजे जांच समिति के पास रिपोर्ट करना होगाय. जांच 27, 28 फरवरी व एक मार्च तक होगा. जांच समिति के समक्ष उपस्थिति होकर सभी प्रमाणपत्र जमा करना होगा. पीपीयू के रजिस्ट्रार प्रो एनके झा ने पत्र जारी कर कहा कि शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी प्रमाणपत्र जैसे जन्म तिथि, अनुभव, आरक्षण कोटि से संबंधित, फिटनेस (सिविल सर्जन द्वारा जारी) चरित्र प्रमाणपत्र, प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी द्वारा अभिप्रमाणित आधार कार्ड, निवास, पैन कार्ड, फोटोग्राफ व मोबाइल नंबर, सभी समर्पित मूल आलेखों व प्रमाणपत्रों की मैलिकता व विश्वसनीयता के संबंध में प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथपत्र अन्य आवेदन के साथ जमा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है