वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में मनाया गया क्रिसमस
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष (सत्र 2025-27) की छात्राओं ने क्रिसमस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत मोमबत्ती जलाकर और केक कटिंग के साथ हुई
संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष (सत्र 2025-27) की छात्राओं ने क्रिसमस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत मोमबत्ती जलाकर और केक कटिंग के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर उत्सव के रंग में सराबोर हो गया. छात्राओं ने एक नाटक के माध्यम से ईसा मसीह के जन्म की कहानी और उनके महान जीवन दर्शन को जीवंत किया. इस प्रस्तुति के जरिये समाज में प्रेम, शांति और करुणा के संदेश पर जोर दिया गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां ने क्रिसमस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की. उन्होंने ईसा मसीह के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी. छात्राओं ने न केवल कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया, बल्कि सामूहिक प्रार्थना और गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
