Neha Singh Rathore: देश विरोधी पोस्ट करना नेहा सिंह राठौड़ को पड़ा भारी, लखनऊ के बाद अब पटना में FIR दर्ज

Neha Singh Rathore: बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने अपनी शिकायत में लिखा, "नेहा सिंह राठौड़ द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश विरोधी टिप्पणी की गई. यह इस बात का संकेत है कि नेहा सिंह राठौड़ पाकिस्तान से मिली हुई हैं.''

By Ashish Jha | April 29, 2025 11:40 AM

Neha Singh Rathore: पटना. हमेशा सुर्खियों में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ एक बार फिर से विवादों में हैं. पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. नेहा ने अपने एक्स अकाउंट पर कई विवादित पोस्ट किए और वीडियो भी डाला. उन पर आरोप है कि उन्होंने धर्म जाति के आधार पर लोगों को भड़काने का काम किया. नेहा ने पुलवामा आतंकी हमले में मृतकों को लेकर भी सवाल उठाए। साथ ही देश विरोधी टिप्पणी भी की.

Neha singh rathore: देश विरोधी पोस्ट करना नेहा सिंह राठौड़ को पड़ा भारी, लखनऊ के बाद अब पटना में fir दर्ज 2

पाकिस्तान की एजेंट होने का आरोप

कृष्ण सिंह कल्लू ने अपनी शिकायत में कहा है, “यह (नेहा सिंह राठौड़) पाकिस्तान की एजेंट के तौर पर काम कर रही है. उनके द्वारा देश में भड़काने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण सोमवार को पटना के गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया गया है.” बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने अपनी शिकायत में लोक गायिका की गिरफ्तारी की मांग की है. बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता ने अपनी शिकायत में लिखा, “नेहा सिंह राठौड़ द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश विरोधी टिप्पणी की गई. यह इस बात का संकेत है कि नेहा सिंह राठौड़ पाकिस्तान से मिली हुई हैं.”

लखनऊ में पहले हो चुका है मामला दर्ज

इससे पहले लखनऊ में नेहा सिंह राठौड़ पर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद लोक गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, मेरे ऊपर FIR हो गई है, होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है. लोकतंत्र का साइज़ तो देखो. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई. धन्यवाद. दरअसल नेहा सिंह राठौड़ ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपने एक्स अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान के लोग नेहा के पोस्ट को भारत के विरोध में इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं नेहा का पोस्ट पाकिस्तान में काफी वायरल हो रहा है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि