म्युचुअल ट्रांसफर के लिए अब तक आवेदन से वंचित रहे शिक्षकों के लिए खोला गया पोर्टल

सरकारी स्कूलों के शिक्षकाें के लिए पारस्परिक सहमति के जरिये स्थानांतरण (म्युचुअल ट्रांसफर) के लिए शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है.

By RAKESH RANJAN | August 7, 2025 1:18 AM

– शिक्षा विभाग ने दिया अवसर -अब तक पारस्परिक सहमति से हो चुके 17242 शिक्षकों के तबादले संवाददाता,पटना सरकारी स्कूलों के शिक्षकाें के लिए पारस्परिक सहमति के जरिये स्थानांतरण (म्युचुअल ट्रांसफर) के लिए शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोल दिया है. यह पोर्टल उन शिक्षकों के लिए खोला गया है जो इस तरह के तबादले के लिए आवेदन नहीं कर सके थे. किसी कारण से छूट गये थे. इस तरह विभिन्न कारणों से छूट गये शिक्षकों के लिए विभाग ने यह अवसर मुहैया कराया है. विभागीय जानकारी के अनुसार पोर्टल https://eshikshakosh.bihar.gov.im/login पर शिक्षक आवेदन कर सकते हैं. म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल 6 अगस्त को दोपहर 3 बजे खोला है. यह पोर्टल 10 सितंबर तक खुला रहेगा. जानकारी के अनुसार पारस्परिक सहमति से दो चरणों में तबादले हो चुके हैं. पारस्परिक सहमति से 17242 तबादले किये जा चुके है. बिहार के शैक्षणिक स्थान पर आपसी सहमति के आधार पर पहली बार तबादले किये जा रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार बिहार में सभी शिक्षकों को आपसी सहमति के जरिये स्कूल चयन करने की नीति प्रभावी की है. दरअसल इस व्यवस्था के तहत दो या दो से अधिक, अधिकतम 10 एक ही श्रेणी के शिक्षक समूह बनाकर परस्पर सहमति से अपना स्थानांतरण पसंद केे स्कूल में कर सकते हैं. इस तरह के तबादले में शिक्षा विभाग ने शर्त यह तय की है कि पारस्परिक तबादले की चाह रखने वाले सभी शिक्षक अपना पदस्थापन तभी कर सकेंगे, जब समूह के सभी शिक्षक ही एक ही कैटेगरी के हों. इसी तरह उन शिक्षकों के विषय एक ही होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है