आरोपित को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी

मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मरांची दक्षिणी पंचायत में सोमवार को एससी/एसटी एक्ट के एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर आरोपी के घर वालों ने हमला कर दिया.

By MAHESH KUMAR | June 24, 2025 1:06 AM

प्रतिनिधि, मोकामा

मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मरांची दक्षिणी पंचायत में सोमवार को एससी/एसटी एक्ट के एक आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस पर आरोपी के घर वालों ने हमला कर दिया. ईंट-पत्थर से किये गये हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये और पुलिस कर्मियों को वापस लौटना पड़ा.

हमले में मरांची थाना के पीटीसी शैलेन्द्र कुमार का सिर फट गया, जबकि दारोगा आदर्श कुमार और सिपाही सुजीत कुमार के हाथों में चोट लगी. सभी घायलों को मरांची प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती किया गया. मरांची थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार को मरांची थाना के एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी एससी/एसटी एक्ट के फरार आरोपी मरांची तीन भैया टोला निवासी धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने उसके घर पर गयी थी. पुलिस को देखते ही धनंजय सिंह घर में घुस गया और छत पर भागा, उसके साथ उसका पुत्र भी था. धनंजय सिंह छत से कूदकर भागने लगा और उसके पीछे उसका पुत्र भी कूद गया, जो कूदने के दौरान चोटिल हो गया. तभी धनंजय सिंह के घर वाले पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे, जिससे तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. मामले में पुलिस ने धनंजय सिंह, उसकी पत्नी, पुत्र, भतीजा गौरव कुमार सहित कुल 11 को नामजद किया गया है. सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है