पटना में पुलिस ने काटा 125 करोड़ का चालान, सबसे अधिक इस मामले में हुई कार्रवाई
Traffic Challan: पटना की सड़कों पर लोगों के वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कैमरे से चालान कटने के बावजूद लोग नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. इसकी निगरानी पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से होती है.
Traffic Challan: पटना की सड़कों पर लोगों के वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. कैमरे से चालान कटने के बावजूद लोग नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. इसकी निगरानी पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) से होती है.
आईसीसीसी का आंकड़ा
आईसीसीसी के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 125 करोड़ रुपए का चालान कट चुका है. मई 2023 से लेकर अब तक 12 लाख 58 हजार लोगों पर 32 तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है.
ओवरस्पीडिंग में 101 करोड़ रुपए का कटा चालान
मिली जानकारी के अनुसार इसमें सबसे ज्यादा मामला ओवरस्पीडिंग का है. तेज रफ्तार के मामले में कुल 101 करोड़ रुपए का चालान काटा गया है. कुल 10 लाख 11 हजार 170 वाहन चालकों पर ओवरस्पीडिंग का मामला है. इसी का परिणाम है कि लोग सड़क हादसे का शिकार होते हैं.
सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी
पटना स्मार्ट सिटी के अनुसार शहर में 1995 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिससे 24 घंटे निगरानी की जा रही है. लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया है बावजूद इसके कई चालक नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आते हैं. फिर, ओवरस्पीडिंग के बाद दूसरा मामला ट्रिपल राइडिंग करने वाले लोगों का है, जिसकी वजह से अब तक 1 लाख 19 हजार वाहन चालकों का 13 करोड़ 33 लाख रुपए का चालान काटा जा चुका है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के मामले सबसे कम
जबकि तीसरे नंबर पर ड्राइविंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालक शामिल हैं. ड्राइविंग करने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने वाले 37 हजार लोगों का 3 करोड़ 80 लाख का चालान काटा गया है. वहीं, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले मामलों में काफी कमी है. इस मामले में केवल 14 लोगों का 36 हजार रुपए का चालान काटा गया है.
इसे भी पढ़ें: सुगम होगी यातायात, 22 करोड़ से निखरेगी बिहार के 30 सड़कों की सूरत
