पीएमसीएच : मरीज बजायेगा अलार्म तो तुरंत पहुंचेंगी नर्स

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के नये विश्वस्तरीय अस्पताल में मेडिसिन इंडोर की सुविधा 30 अक्टूबर यानी आज से मिलनी शुरू हो जायेगी. 270 बेड के इस नये वार्ड में मरीजों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

By DURGESH KUMAR | October 30, 2025 12:52 AM

270 बेड की आधुनिक वार्ड की सुविधा आज से शुरू संवाददाता, पटना पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के नये विश्वस्तरीय अस्पताल में मेडिसिन इंडोर की सुविधा 30 अक्टूबर यानी आज से मिलनी शुरू हो जायेगी. 270 बेड के इस नये वार्ड में मरीजों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. यहां अलार्म सिस्टम, लगेज स्कैनर, एयर कंडीशन सहित कई सुविधाएं मरीजों को मिलने जा रही है. वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते खासकर मेडिसिन विभाग में मरीजों की संख्या अधिक होती थी. वार्ड में भर्ती मरीजों की अचानक तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों की टीम को पहुंचने में समय लग जाता था, जिसके चलते अक्सर मरीज की जान पर बन आती थी. लेकिन अब मरीजों की बिगड़ी हालात या किसी तरह की जरूरत पड़ती है तो जैसे ही मरीज अलार्म बजायेगा, नर्स मौके पर पहुंच जायेंगी. जरूरत पड़ी तो नर्स डॉक्टर को सूचित करेंगी फिर डॉक्टर टीम क्विक रिस्पांस देगी. आज से शिफ्ट हो जायेंगे मरीज, खाली हो जायेंगे तीन वार्ड पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि नये आधुनिक मेडिसिन इंडोर वार्ड में आज से मरीजों की शिफ्टिंग शुरू हो जायेगी. वर्तमान में ये सभी मरीज अधीक्षक कार्यालय से सटे हथुआ, गुजरी और एलएस वार्ड में भर्ती हैं. जिनको नये इंडोर वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर शिफ्टिंग के बाद पुराने वार्ड को खाली करा दिया जायेगा. जिसके बाद एलएनटी कंपनी को सौंप दिया जायेगा. दूसरे फेज में इन वार्डों को तोड़ कर नया भवन बनाया जायेगा. डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि नये भवन में अलग से बैग स्कैनर मशीन भी लगायी गयी है. जहां संदिग्ध सामानों को चेक करेगी, इसके बाद ही संबंधित सामान के साथ मरीज या परिजनों को इंट्री मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है