बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा अस्पताल, अब मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी होगी उपलब्ध

PMCH: बिहार ने चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. यहां देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है, जहां 5,462 बेड की सुविधा होगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में हेलीपैड और एयर एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध होगी.

By Anshuman Parashar | February 25, 2025 3:10 PM

PMCH: पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) ने चिकित्सा जगत में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह अस्पताल अब देश का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है, जहां 5,462 बेड की सुविधा होगी. मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PMCH के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और इस उपलब्धि को बिहार के लिए गौरवशाली बताया.

5,540 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वस्तरीय अस्पताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वस्थ भारत’ विजन को आगे बढ़ाते हुए, बिहार सरकार ने PMCH के पुनर्निर्माण पर 5,540 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में हेलीपैड की भी व्यवस्था होगी, जिससे गंभीर मरीजों के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी.

PMCH की ऐतिहासिक उपलब्धियां, राष्ट्रपति ने की सराहना

शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने PMCH की ऐतिहासिक विरासत की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में अनगिनत योगदान दिए हैं, जिनमें कालाजार जैसी बीमारियों पर शोध भी शामिल है. यहां से शिक्षा प्राप्त कर कई डॉक्टर वैश्विक स्तर पर चिकित्सा सेवा दे रहे हैं.

CM नीतीश कुमार ने गिनाईं स्वास्थ्य सुधार की उपलब्धियां

CM नीतीश कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं में आए बदलावों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बेहद खराब थी, जहां महीने में औसतन मात्र 39 मरीज आते थे, जबकि आज यह संख्या 11,000 तक पहुंच गई है. उन्होंने PMCH के विस्तार को अपनी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया और इसे बिहार के नागरिकों के लिए वरदान करार दिया.

ये भी पढ़े: कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?

बिहार का चिकित्सा क्षेत्र रचेगा नया इतिहास

बिहार के चिकित्सा क्षेत्र के लिए यह उपलब्धि न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. PMCH अब अत्याधुनिक सुविधाओं और विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मरीजों की सेवा के लिए तैयार हो रहा है, जिससे बिहार चिकित्सा के क्षेत्र में नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर है.