PM Modi : पीएम के जन्मदिन पर ‘चलो जीते हैं’, मोदी की छवि से वोटरों को लुभाएगी भाजपा

PM Modi : बिहार में विधानसभा को लेकर सभी दल अब मैदान में हैं. कोई यात्रा निकाल रहा है तो कोई रैली कर रहा है. भाजपा भी मैदान में है. प्रधानमंत्री की कई सभाएं हो चुकी है और कई केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो चुका है. पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है. चुनाव चाहे जिस स्तर का हो, भाजपा के लिए नरेंद्र मोदी ही सबसे बड़े ब्रांड रहे हैं. ऐसे में भाजपा पीएम मोदी की छवि को भुनाने का कोई मौका खोना नहीं चाहती है. पीएम मोदी के बर्डडे पर शुरू हुए "चलो जीते हैं" अभियान के जरिये भाजपा बिहार के जन-जन को पीएम मोदी के जीवन संघर्ष से परिचित करायेगी.

By Ashish Jha | September 16, 2025 1:08 PM

PM Modi : पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर भाजपा ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. ‘चलो जीते हैं’ अभियान की शुरुआत आज पटना के गांधी मैदान से की गयी. दर्जनों की संख्या में रथ रवाना हुए. इन रथों के माध्यम से भाजपा मोदी के जीवन संघर्ष को बिहार के जन-जन तक पहुंचायेगी. रथ में लगे एलईडी स्क्रीन पर पीएम मोदी के जीवन संघर्ष पर आधारित वृतचित्र दिखाया जायेगा. लगभग 50 हजार जगहों पर इन रथों के माध्यम से नरेंद्र मोदी के जीवन से संबंधित जानकारी दी जानी है. भाजपा मोदी की छवि को बिहार के मतदाताओं के मानस पटल से हटने नहीं देना चाहती है.

सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य

भाजपा का यह ‘सेवा पखवाड़ा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर साल मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य जनता के बीच जाकर सेवा कार्यों को बढ़ावा देना और सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुकता फैलाना है. इस साल बिहार में चुनाव है, ऐसे में सरकार की योजनाओं के साथ-साथ पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को भी कैश करने का प्लान बनाया है. ‘चलो जीतें’ रथ भी इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाएगा. यह रथ यात्रा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता के बीच मोदी की छवि को एक बार फिर मजबूती से स्थापित करेगी. यह अभियन वोटरों को भावनात्मक रूप में एकजुट करने का बड़ा माध्यम बनेगी. पीएम मोदी के बर्थडे के जरिए पार्टी बिहार के हर कोने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. यह अभियान आगामी चुनावों के लिए भी एक महत्वपूर्ण तैयारी मानी जा रही है.

पीएम मोदी का चेहरा बड़ा सहारा

भले ही इस बार बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार रैलियों और सक्रियता से यह साफ होता जा रहा है कि असली चेहरा मोदी ही होंगे. हर मंच से विकास, राष्ट्रवाद और स्थिरता की बात कर रहे प्रधानमंत्री अब बिहार में एनडीए की मुख्य चुनावी धुरी बनते दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बिहार सिर्फ एक राज्य नहीं है, बल्कि सत्ता वापसी का टर्निंग पॉइंट है. भाजपा के लोग भी मानते हैं कि पार्टी के लिए यह इलेक्शन नहीं, भविष्य की दिशा तय करने की लड़ाई है, जिसमें पीएम मोदी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन