PM Kisan Yojana:केंद्र की इस योजना से लाभ के लिए e-KYC अनिवार्य, apply के लिए ये है अंतिम तिथि

भारतीय किसानों को कृषि व किसान कल्याण विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके दी जाती है. सरकार ने इस योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 16, 2022 10:24 AM

पटना.भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना अंतर्गत भारतीय किसानों को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिए जाएंगे. सरकार ने इस योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की गई है.

31 अगस्त है अंतिम तिथि

भारतीय किसानों को कृषि व किसान कल्याण विभाग के माध्यम से राशि तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके दी जाती है. तकरीबन हर चार महीने पर यह पैसे बैंक खाता में ट्रांसफर किए जाते हैं. अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द ई-केवाईसी करा लें. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त, 2022 तय की गई है. ऐसे में इस डेडलाइन से पहले आपको योजना में अपनी ई-केवाईसी जल्द से जल्द करा लेनी चाहिए.

ई-केवाईसी अनिवार्य

बता दें कि इस स्कीम के तहत सरकार हर साल किसानों को 2 हजार रुपये की 3 किस्त देती है. भारत में करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त भेजी जा चुकी हैं. वहीं जल्द ही 12वीं किस्त भी सरकार द्वारा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाते हैं, तो ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए. पीएम किसान योनजा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, ऋण पुस्तिका आदि दस्तावेज की जरूरत होगी.

Next Article

Exit mobile version