पीएम व सीएम 26 को 75 लाख बहनों के खातों में 7500 करोड़ भेजेंगे : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे राशि भेजी जा रही है.

By RAKESH RANJAN | September 23, 2025 1:49 AM

जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री ने बाजार का किया दौरा राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे राशि हस्तांतरित की जा रही संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खाते में सीधे राशि भेजी जा रही है. 26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 75 लाख बहनों के खातों में 7,500 करोड़ भेजेंगे. डिप्टी सीएम सोमवार को नयी जीएसटी दरों के बाद आम जनता से मिलने दुकानों और मोटरसाइकिल शोरूमों का दौरा करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. वह दोपहर को एसकेपुरी और सहदेव महतो मार्ग स्थित दुकानदार- कारोबारियों से मिले. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्योहारों से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है.श्रीकृष्णापुरी स्थित सुपर स्टोर में उन्होंने स्टोर मैनेजर से मूल्य में आयी कमी और खरीदारी पर असर की जानकारी ली. यहां सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आम आदमी को लूटने का काम किया, जबकि मोदी सरकार लगातार महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों सहित हर वर्ग को सीधी आर्थिक राहत दे रही है. उन्होंने कहा कि जीएसटी में कटौती से रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जबकि मोटरसाइकिल खरीद पर 6 से 13 हजार रुपये तक का प्रत्यक्ष लाभ आम लोगों को मिल रहा है. उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वह इस राहत का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है