सीबीएसइ इस्ट जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जमशेदपुर में आयोजित सीबीएसइ इस्ट जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ियों ने दम दिखा कर राज्य का नाम रोशन किया.

By DHARMNATH PRASAD | July 27, 2025 12:50 AM

पटना. जमशेदपुर में आयोजित सीबीएसइ इस्ट जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता में पटना के खिलाड़ियों ने दम दिखा कर राज्य का नाम रोशन किया. अंडर-14 की कंपाउंड स्पर्धा में संत माइकल स्कूल, पटना की शानवी शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता़ ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल की निकुंज मीमांसा ने रजत पदक अपने नाम किया़ अंडर-17 की कंपाउंड स्पर्धा में द गार्डेन इंटरनेशनल स्कूल के नयन कुमार ने स्वर्ण पदक जीता़ अंडर-19 की कंपाउंड में आर्मी पब्लिक स्कूल की श्रेया कुमारी ने रजत पदक पर कब्जा किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है