भंडारण सुविधा विकसित करने का प्लान बनाएं

भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण के सदस्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में भंडारण क्षेत्र हर वर्ष 16% की दर से बढ़ रहा है.

By RAKESH RANJAN | July 10, 2025 1:14 AM

पटना. भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण के सदस्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में भंडारण क्षेत्र हर वर्ष 16% की दर से बढ़ रहा है. भविष्य में खाद्यान्न की मांग भी तेजी से बढ़ेगी. इसका एक मास्टर प्लान बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2051 या 2075 तक की आवश्यकताओं के अनुसार भंडारण सुविधाएं विकसित करने का प्लान बनाना होगा. कहा कि पुराने व कम उपयोग वाले गोदामों के फिर से निर्माण करने और भूमि का अधिकतम उपयोग करना होगा. वे पटना में गोदाम पंजीकरण और इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीद को लेकर कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है