पीके ने तीन मंत्रियों व भाजपा सांसद पर लगाये गंभीर आरोप
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अशोक चौधरी और भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर शुक्रवार को गंभीर आरोप लगाये.
संवाददाता, पटना
उन्होंने मंत्री अशोक चौधरी पर गलत तरीके से जमीन की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. साथ ही भाजपा सांसद संजय जायसवाल के बारे में कहा कि उन्होंने 10 साल तक पेट्रोल पंप के कारण फ्लाइ ओवर नहीं बनने दिया. इससे पहले जन सुराज पार्टी के उपाध्यक्ष वाइवी गिरी ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के मामले में कोर्ट ने पुलिस को निष्पक्ष जांच का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस ने सही से जांच नहीं की. इस मामले में जन सुराज पार्टी ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर हाई कोर्ट में अलग से केस फाइल किया है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, महामंत्री किशोर कुमार, वरिष्ठ नेता रामबली चंद्रवंशी, एमएलसी अफाक अहमद, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
