Bihar Politics: पीयूष गोयल ने नेपालियों को दिया मदद का भरोसा और बिहारियों को विकास का वादा
Piyush Goyal in Bihar: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पटना में कहा कि भारत सरकार नेपाल की स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर भारतीयों को सुरक्षित लौटाया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि नेपाल में जल्द शांति बहाल होगी. बिहार राजनीति पर गोयल ने विकास कार्यों का हवाला देते हुए विपक्ष को विफल बताया और विश्वास जताया कि जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को फिर मौका देगी.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान दो अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. पहला, नेपाल के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए है. गोयल ने बताया कि विदेश मंत्रालय लगातार वहां की परिस्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है. उन्होंने कहा, “कल रात मैंने वहां के राजदूत से बात की. वे लोगों का ध्यान रख रहे हैं और एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है. अगर किसी भारतीय को वहां किसी भी तरह की चिंता है तो वह हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है. हमारा मिशन हर संभव मदद करेगा और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.”
पीयूष गोयल ने शांति बहाल होने की जताई उम्मीद
उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार का रिकॉर्ड हमेशा से बेहतरीन रहा है. चाहे युद्ध हो या अन्य आपात हालात, भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित घर लाने में कभी चूक नहीं की. गोयल ने उम्मीद जताई कि नेपाल में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाल होगी.
बिहार की राजनीति पर क्या बोले पीयूष गोयल
बिहार की राजनीति और विकास को लेकर उन्होंने विपक्ष पर सीधा निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल ही में जीएसटी में बड़े बदलाव कर रोजमर्रा की वस्तुओं को सस्ता किया गया है. इससे आम जनता को सीधा लाभ मिला है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लाखों नौकरियां दे चुकी हैं और विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है.
विपक्ष पर साधा निशाना
गोयल ने कहा, “भारत नई दिशा में आगे बढ़ रहा है. यह सकारात्मक सोच और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व का परिणाम है. विपक्ष पूरी तरह से फेल हो चुका है और अब वे हार का ठीकरा किस पर फोड़ें, यही तलाश रहे हैं.”
Also read: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पाटिल का बड़ा बयान, बोले-काम मिलेगा यहीं, जाना नहीं पड़ेगा बाहर
चुनाव को लेकर कह दी ये बात
उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता विकास, प्रगति, नवाचार और सुशासन चाहती है. इसी कारण, आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को अवसर देगी. इस तरह पीयूष गोयल का बयान न केवल नेपाल की मौजूदा स्थिति पर भारत सरकार की सजगता को दिखाता है, बल्कि बिहार की राजनीति में एनडीए की चुनावी रणनीति और आत्मविश्वास को भी साफ करता है.
