पटना में 5 रूट पर पिंक बस सेवा शुरू, महिलाओं को महज इतना रुपया देना होगा किराया

Patna Pink Bus Fare: बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लेडीज स्पेशल पिंक बस सेवा की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इस सेवा का शुभारंभ करते हुए 20 बसों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें से 5 रूट पर पटना में बसें चलाई जा रही हैं.

By Abhinandan Pandey | May 17, 2025 9:25 AM

Patna Pink Bus Fare: बिहार की राजधानी पटना में महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार से लेडीज़ स्पेशल पिंक बस सेवा की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर 6 जिलों के लिए 20 पिंक बसों को रवाना किया, जिसमें से पटना में पांच प्रमुख रूटों पर सेवा शुरू हुई है. पहले ही दिन इस पहल को महिलाओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली और 250 से अधिक महिला यात्रियों ने सफर किया.

6 रुपये से 25 रुपये तक किराया

ये पिंक बसें पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित हैं और इनके संचालन की जिम्मेदारी भी महिला कंडक्टरों को दी गई है. 6 रुपये से 25 रुपये तक का किफायती किराया, हर बस में 22 आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे, GPS ट्रैकिंग सिस्टम, पैनिक बटन और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा इन बसों को महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सुलभ विकल्प बनाते हैं. ये बसें CNG से संचालित हैं, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा.

पटना में इन 5 रूटों पर दौड़ेंगी पिंक बसें

  • गांधी मैदान से बाबा चौक तक- इस रूट पर बस जीपीओ, आर ब्लॉक, इनकम टैक्स गोलंबर, पटना वीमेंस कॉलेज, सचिवालय और राजवंशी नगर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों से होकर गुजरेगी.
  • गांधी मैदान से कुर्जी तक- यह रूट बोरिंग रोड, एएन कॉलेज और पाटलिपुत्रा होते हुए पीएंडएम मॉल तक जाएगा.
  • एनआईटी पटना से कंकड़बाग ऑटो स्टैंड- पटना स्टेशन, कंकड़बाग कॉलोनी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके इस रूट में शामिल हैं.
  • कारगिल चौक से दानापुर तक- यह रूट सचिवालय, चिड़ियाघर, आईजीआईएमएस, आशियाना मोड़, सगुना मोड़ जैसे क्षेत्रों को जोड़ता है.
  • कारगिल चौक से एम्स तक- इस मार्ग में डाक बंगला, चितकोहरा मोड़, अनीसाबाद, फुलवारीशरीफ और एम्स जैसे जरूरी ठिकाने शामिल हैं.

रूट तय करते समय इन चीजों का रखा गया है ध्यान

बस रूट तय करते समय कॉलेज, स्कूल, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन और प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्राथमिकता दी गई है. आने वाले चरणों में राजेंद्रनगर और हनुमान नगर जैसे क्षेत्रों को भी इस सेवा में शामिल किया जाएगा. महिलाओं की आजादी और सुविधा के लिए शुरू की गई ये सेवा राजधानी की सड़कों पर आत्मविश्वास के साथ सफर करने का नया रास्ता खोलेगी.

Also Read: मीटर रिचार्ज किया, लेकिन बैलेंस नहीं दिखा? स्मार्ट सिस्टम अपग्रेड के चलते इस दिन तक रह सकती है गड़बड़ी!