Patna News: अब स्कूल टाइम पर चलेगी पटना में पिंक बस, मंथली पास में छात्राओं को मिलेगी शानदार सुविधा 

Patna News: पटना में पिंक बस सेवा अब स्कूल और कॉलेज समय अनुसार चलेगी. छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए मासिक पास में रियायत के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध है.

By Anshuman Parashar | September 27, 2025 6:10 PM

Patna News: पटना में पिंक बस सेवा अब स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं तथा महिला शिक्षिकाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संचालित की जाएगी. परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) को निर्देश दिया कि पिंक बसें विशेष समय अनुसार चलें. इसका उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित, आरामदायक और भरोसेमंद यात्रा प्रदान करना है.

पटना में 30 पिंक बसें चलाई जा रही

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर में पिंक बस सेवा की शुरुआत दो चरणों में कुल 100 बसों के साथ की थी. इनमें से 30 बसें अब पटना शहर के विभिन्न मार्गों पर चलाई जा रही हैं. इसके अलावा, पटना जिला और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने के लिए पिंक बसों का संचालन भी जारी रहेगा. इन बसों के माध्यम से छात्राओं और महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा.

छात्राओं के लिए विशेष पास में मिलेगी राहत

पिंक बस का मासिक पास छात्राओं के लिए 450 रुपये और महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए 550 रुपये निर्धारित किया गया है. पास बनवाने की प्रक्रिया दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है. ऑनलाइन आवेदन ‘चलो मोबाइल एप’ के माध्यम से किया जा सकता है और पास एक दिन में जारी हो जाता है. ऑफलाइन पास के लिए 20 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा और इसे बांकीपुर तथा फुलवारीशरीफ बस डिपो से तत्काल प्राप्त किया जा सकता है.

पास के लिए आवश्यक दस्तावेज

छात्राओं को पास बनवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और कॉलेज आईडी जमा करनी होगी. वहीं, महिला यात्रियों को आधार कार्ड और फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य है. इस नई व्यवस्था से न केवल छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं को सुविधा मिलेगी बल्कि सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा और भरोसा भी बढ़ेगा.

Also Read: इंजीनियरिंग कॉलेज में सोनम की मौत के बाद हंगामा, 29 छात्रों पर FIR