25 को मनेगा फूलन देवी का शहादत दिवस

वीआइपी द्वारा फूलन देवी की शहादत दिवस के अवसर पर 25 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | July 21, 2025 12:19 AM

पटना. वीआइपी द्वारा फूलन देवी की शहादत दिवस के अवसर पर 25 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 25 जुलाई को बापू सभागार में आयोजित किया जायेगा, जिसमें पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी सहित पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि कार्यक्रम में सभी जिलों से कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है