छात्रा से दवा दुकानदार ने की छेड़खानी, विरोध पर मारपीट

गुरुवार को मनेर के एक गांव में कोचिंग में पढ़ने जा रही एक छात्रा को दवा दुकानदार ने दुकान में बुलाकर छेड़खानी की.

By MAHESH KUMAR | October 10, 2025 12:32 AM

मनेर. गुरुवार को मनेर के एक गांव में कोचिंग में पढ़ने जा रही एक छात्रा को दवा दुकानदार ने दुकान में बुलाकर छेड़खानी की. छात्रा ने घटना की जानकारी परिवार वाले को दी. इसकी शिकायत मेडिकल दुकानदार और उसके परिवार वालों से की तो दुकानदार व उसके परिवार वालों ने छात्रा के परिवार वालों से मारपीट करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित छात्रा परिवार वालों के साथ थाना पहुंचकर मेडिकल दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली छात्रा कुछ दूर पर स्थित मनेर थाना क्षेत्र के एक गांव में हर रोज की तरह पैदल कोचिंग पढ़ने के लिए गयी थी. इस बीच बाजार एक दवा दुकानदार उसे दुकान पर बुलाया और उससे छेड़खानी की. विरोध करने पर मेडिकल दुकानदार व उसके परिवार वालों ने छात्रा और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए गंभीर परिणाम की धमकी दी.

इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष रजनीश ने बताया कि आरोपी मेडिकल दुकानदार मनोज राय के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है