Petrol Diesel Price In Bihar : पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी गिरावट, जानें अपने शहर में तेल का भाव

Petrol Diesel Price In Bihar : केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर आठ रुपए और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की जिसके बाद पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये हो गई है तो वहीं डीजल की कीमत घटकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2022 2:35 PM

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जन जीवन पर पड़ रहे असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर आठ रुपए और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपए प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. रविवार 22 मई से नई दरें प्रभावी हो गई हैं. जिसके बाद राजधानी पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये हो गई है तो वहीं डीजल की कीमत घटकर 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है.

जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • औरंगाबाद में पेट्रोल 108.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.11 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • बेगूसराय में पेट्रोल 107.05 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.83 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • भागलपुर में पेट्रोल 108.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.75 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • दरभंगा में पेट्रोल 107.62 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.37 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • गया में पेट्रोल 107.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.71 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 107.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.70 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • समस्तीपुर में पेट्रोल 107.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.35 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

  • वैशाली में पेट्रोल 107.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.49 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है.

बस व आटो किराये में भी कमी करने की मांग

केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. जिसके बाद ढुलाई भाड़े मे कमी की भी मांग शुरू हो गई है. इसके साथ ही बस व आटो किराये में भी कमी करने की मांग की गई है. आम लोगों का कहना है की केंद्र सरकार से मिली राहत लोगों तक नहीं पहुँच रही है. इसका लाभ बस और आटो मालिक ही ले रहे हैं. आम आदमी को तभी लाभ मिलेगा जब किराये में कटौती होगी.


कैसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

देश में हर दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे जारी किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद नए रेट तय करती हैं. पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं.