राज्यभर में लोगों को मिलेगी बाइक टैक्सी की सुविधा

राज्यभर में कम दूरी तक सफल के लिए और तुरंत कहीं पहुंचने के लिए लोगों के घरों तक बाइक पहुंचेगा.

By RAKESH RANJAN | September 9, 2025 1:47 AM

बाइक टैक्टी चलाने वाली एजेंसियों के साथ विभाग करेगा समझौता संवाददाता, पटना राज्यभर में कम दूरी तक सफल के लिए और तुरंत कहीं पहुंचने के लिए लोगों के घरों तक बाइक पहुंचेगा. परिवहन विभाग ने बाइक टैक्टी चलाने वाली एजेंसियों के साथ समझौता करने का निर्णय लिया है, ताकि उबर की तर्ज पर ही राज्यभर में लोगों को बाइक सेवा मिल सके. विभाग ने सेवा शुरू करने के लिए सभी जिलों के परिवहन पदाधिकारी से कुछ दिन पूर्व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की है, जिसमें किस शहर में कितनी बाइक की जरूरत होगी. इसकी रिपोर्ट मांगी गयी है, ताकि जल्द से जल्द इस सेवा को शुरू किया जा सके. जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक ही बाइक की संख्या निर्धारित होगी, जिसमें पहले चरण में किस शहर में बाइक सेवा शुरू होगी,उसको लेकर विभाग संबंधित एजेंसी के साथ समझौता करेगा. पटना सहित कुछ शहरों में विभिन्न एजेंसियां बाइक की सेवा दे रही हैं. जिससे हर दिन हजारों लोग आवागमन करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है