जनता ‘चरवाहा विद्यालय’ नहीं मेडिकल कॉलेज चाहती है: अशोक
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि बिहार की ‘जनता चरवाहा विद्यालय’ नहीं बल्कि आइटीआइ, मेडिकल काॅलेज व पॉलिटेक्निक जैसे आधुनिक संस्थान चाहती है.
संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि बिहार की ‘जनता चरवाहा विद्यालय’ नहीं बल्कि आइटीआइ, मेडिकल काॅलेज व पॉलिटेक्निक जैसे आधुनिक संस्थान चाहती है. इससे राज्य के युवाओं को भविष्य निर्माण का ठोस अवसर मिल सकेगा. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें शुक्रवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी मौजूद रहे. पत्रकारों से बातचीत में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनावी वर्ष है, इसलिए विपक्षी पार्टियां जनता को भ्रमित करने के लिए नये-नये नारे गढ़ रही हैं. श्री चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिर्फ हल्ला मचाने और चुनावी भाषण देने से उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है. इस दौरान समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार में वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन युवाओं के लिए न तो कोई ठोस रोजगार नीति बनायी गयी और न ही पलायन की समस्या पर कोई प्रभावी पहल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
