जलजमाव झेल रहे लोगों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन कर जतायी नाराजगी

patna news: पटना सिटी. वार्ड संख्या 47 के आधा दर्जन मुहल्लों में महीनों से कायम जलजमाव के खिलाफ गुरुवार को नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 22, 2025 12:03 AM

पटना सिटी. वार्ड संख्या 47 के आधा दर्जन मुहल्लों में महीनों से कायम जलजमाव के खिलाफ गुरुवार को नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के साथ पंकज सिन्हा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते नाराजगी जताते हुए धरना दिया. धरना पर बैठे लोग जलजमाव से मुक्ति दिलाने और बरसात में बाक्स के काम बंद होने से स्थिति और बिगड़ने पर आक्रोश जताते हुए मुक्ति दिलाने की मांग की. समिति के पंकज पोद्दार ने धरना स्थल पर अनशन किया. आंदोलन स्थल पर पहुंचे कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा को भी नागरिकों का आक्रोश ङोलना पड़ा. विधायक ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया. समिति के अध्यक्ष रितेश कुमार बबलू ने बताया कि विधायक ने लए निगमायुक्त को शुक्रवार को प्रभावित स्थल पर आकर कार्य कराने को कहा गया. आंदोलन में शामिल अनिता वर्मा, सुप्रीति सिंह, गौतम कुमार, शैलेश सिन्हा, डॉ आर सी सिंह, सुमित कुमार, अंजनी कुमार, बल्लु कुमार, मंटू मेहता, अर्जुन प्रसाद रोहित मेहता, राजू कुमार, संजय मेहता, मुकेश कुमार, विजय कुमार,अमिताभ सिन्हा, रूबी कुमारी, टिंकू, संजय गुप्ता,पंखुडी पोद्दार, अजय पोद्दार, नवीन सिंह,सतीश ठाकुर, सोनू, तन्नू, दीपाली शर्मा, आदर्श समेत अन्य का कहना है कि कस्तूरबा नगर, पंचवटी नगर, महावीर कॉलोनी, शिवशिक्त नगर, पटेल नगर पल्लवी नगर,ज्योति कॉलोनी, श्रमजीवी कॉलोनी, साकेतपुरी, अलका कॉलोनी, और उससे जुड़े कॉलोनी में जलजमाव की समस्या है. नागरिकों ने विधायक से कहा है कि समाधान कराये. ऐसा नहीं होने पर संघर्ष तेज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है