प्रदूषण से मुक्ति के लिए लोगों ने दिया धरना

patna news: दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज इलाके को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सत्या राय की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय लोगों ने धरना दिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 4, 2025 11:41 PM

दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के नासरीगंज इलाके को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सत्या राय की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय लोगों ने धरना दिया. धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि नासरीगंज मोहल्ले में हजारों लोग रहते हैं और घनी आबादी है. बावजूद यहां पर स्टील फैक्ट्री सहित अन्य फैक्ट्री से निकले धुएं वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं. बेहत पैमाने पर 24 घंटे निकाल रहे जहरीले धुएं से इलाके के लोग खांसी, अस्थमा, कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. आवासीय क्षेत्र व ग्रीन जोन से जहरीले धुएं फैलाने वाली फैक्ट्री को बंद करने की मांग राज्य सरकार से की है. साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रदूषण के शर्तों को उल्लंघन करने के कारण इसका पॉलुशन सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की. धरना पर रूप से मनबोध यादव, शिवम यादव, प्रेमचंद कुमार सिन्हा, देवेंद्र भगत, सचिव, आकाश कुमार, अनिल कुमार, सुबोध सिंह, सतेन्द्र कुमार दुबे, ललन सिंह, विपिन, नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

मातृ शिशु कल्याण केंद्र में बनेगा वृद्धाश्रम

पटना सिटी. गायघाट स्थित व्हीलर सेंटर मातृ शिशु कल्याण केंद्र में वृद्धाश्रम का निर्माण होगा. इसके लिए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर रविवार को केंद्र के अध्यक्ष डॉ शंकरनाथ के नेतृत्व में रोटरी क्लब कंकड़बाग के सदस्यों ने संस्थान का निरीक्षण कर वहां की स्थिति को देखा. अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र के भवन में प्रस्तावित वृद्धाश्रम की योजना को साकार करने का संकल्प लिया गया है. निरीक्षण में क्लब के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, शंभुनाथ सिंह, डॉ राकेश प्रसाद, डॉ दीप्ति सहाय, अजीत कुमार सिन्हा, सुधांशु प्रकाश, गोविंद कुमार शामिल थे. केंद्र के अध्यक्ष डॉ शंकरनाथ ने कर्मियों को वहां पर साफ सफाई कराने और सेंटर को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने बताया कि राज्यपाल से अनुमति मिलते ही यहां पर निर्माण कार्य आरंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है