90 निकायों के 1609 वार्डों के लोग बतायेंगे जरूरत, इसी के अनुसार बनेंगी योजनाएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत ‘आपका शहर आपकी बात’ बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा की. स

By RAKESH RANJAN | April 23, 2025 1:12 AM

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत ‘आपका शहर आपकी बात’ बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा की. समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने जागरूकता रथ का निरीक्षण किया. साथ ही ‘आपका शहर आपकी बात’ विवरणिका का अवलोकन किया और एप से सूचना संग्रहण की जानकारी ली. इस दौरान ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम पर आधारित एक लघु फिल्म दिखायी गयी. समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन से देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है. इसके चलते अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को होगा. सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है. प्रशासन व निकायों के अधिकारी आम जन से संवाद स्थापित कर उनकी प्राथमिकताओं और आवश्यकताओं को जानेंगे और विकास योजनाओं को उनके अनुसार प्राथमिकता देंगे. पिछले कुछ वर्षों में सरकार शहरी आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने 1696.17 करोड़ की 25 विभिन्न नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं मंजूर की हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार, शहरी विकास को एक समावेशी जनोन्मुखी एवं भागीदारी आधारित प्रक्रिया मानते हुए निरंतर काम कर रही है. इस दिशा में ‘आपका शहर आपकी बात’ बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराना है. राज्य में 2006 में 123 नगर निकाय थे, जो वर्ष 2025 में बढ़कर 261 हो गये हैं और बेहतर ढंग से फंक्शनल हैं. ऐसे वार्ड जहां नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता करानी है, वहां कार्यक्रम के अंतर्गत 90 नगर निकायों के 1609 वार्डों में 2491 कार्यक्रम होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है