एनडीए सरकार से तंग आ चुकी है जनता: तेजस्वी

बिहार की जनता एनडीए सरकार से तंग आ चुकी है और एक स्वर में कह रही है ...‘अब हमको माफ करो’ ये बात तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कही है.

By RAKESH RANJAN | September 16, 2025 1:26 AM

संवाददाता, पटना बिहार की जनता एनडीए सरकार से तंग आ चुकी है और एक स्वर में कह रही है …‘अब हमको माफ करो’ ये बात तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कही है. तेजस्वी यादव ने एक्स हैडल पर प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि कब तक बिहार आपका जुमला ज्ञान सुनता रहेगा और भाग्य को अपनी नियति मानता रहेगा? बिहार की जनता से मजाक मत कीजिए, बिहारवासियों के वोट का अनादर मत कीजिए.इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री के सोमवार को बिहार आने पर कहा कि आज जुमला दिवस है. इसकी शुभकामनाएं. इधर, राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा सहित एनडीए नेताओं से पूछा है कि बिहार को दिया जाने वाला 40,000 करोड़ का तोहफा कहां है? क्या बिहार को केवल कागजी और विज्ञापनी तोहफा से ही संतोष करना पड़ेगा ?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है