प्रिय पतिदेव जी मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही…, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का इमोशनल पोस्ट, लिखा- कुछ जरूरी डिसीजन लेना है

Pawan Singh Wife: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक मामले के बीच सोशल मीडिया पर ज्योति के लगातार भावुक पोस्ट चर्चा में हैं. ताजा पोस्ट में उन्होंने पति से लखनऊ में मिलने की अपील की है.

By Abhinandan Pandey | October 4, 2025 8:55 AM

Pawan Singh Wife: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. फैमिली कोर्ट में चल रहे इस केस के बीच ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया पर अपने पति के नाम भावुक पोस्ट साझा कर रही हैं.

ताजा पोस्ट में ज्योति ने सीधे पवन सिंह के लिए लिखा कि- “प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके लखनऊ निवास स्थान आ रही हूं. मुझे उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे. अगर आप कहीं और होंगे तो मैं दो दिन तक आपका इंतजार करूंगी. या फिर जहां भी आप बुलाएंगे, वहां पहुंच जाऊंगी. कई महत्वपूर्ण बातें और निर्णय हमें साथ बैठकर करने हैं. कृपया मुझसे जरूर मिलिएगा.” इस भावनात्मक अपील ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

पहले भी किया था दर्द बयां

इससे कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने फेसबुक पर हाथ जोड़कर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें पवन सिंह की तस्वीर के साथ लोकप्रिय भोजपुरी गाना “कवन भइल हमरा से गलती लेत नइखे सुधिया हमार” लगाया गया था. वीडियो के नीचे उन्होंने लिखा- “ऐसी कौन-सी गलती हुई है मुझसे जो इतनी बड़ी सजा मिल रही है.” इतना ही नहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाया था कि जब दूर ही होना था तो लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें अपने पास क्यों बुलाया गया.

राजनीति में भी सक्रिय

ज्योति सिंह ने बीते दिनों दावा किया था कि वह 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. काराकाट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी जताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया था कि वे जनता की सेवा करना चाहती हैं. हालांकि, वे किस दल से मैदान में उतरेंगी, यह अब तक तय नहीं है.

पवन सिंह की निजी जिंदगी पर नजर

पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. तलाक की अर्जी के बाद काउंसिलिंग के दौरान दोनों साथ रहने को तैयार भी हुए थे, लेकिन मतभेद खत्म नहीं हो पाए.

Also Read: Mahila Rojgar Yojana: बिहार की 1 करोड़ महिलाओं के खाते में पहुंचे 10-10 हजार, जानिए अगली किस्त कब आएगी