पटना वीमेंस कॉलेज : देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में भूगोल विभाग की छात्राओं को मिला पहला स्थान
पटना वीमेंस कॉलेज के मदर थियोडोसिया हॉल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के मदर थियोडोसिया हॉल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 12 टीमों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति और एकता की भावना को बढ़ावा देना था. इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ सिस्टर एम नेल्सा एसी, अलोक जॉन और सुष्मिता चक्रवर्ती थे. सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा डॉ सिस्टर एम नेल्सा एसी ने की. भूगोल विभाग (कोड 12) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, दूसरा स्थान संयुक्त रूप से मिक्स्ड ग्रुप (कोड 07) और बीकॉम अकाउंटिंग एंड फाइनेंस विभाग (कोड 09) को मिला. राजनीति विज्ञान विभाग (कोड 05) तीसरे स्थान पर रहा. इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सांस्कृतिक संयोजकों, डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी, एनाक्षी डे बिस्वास, पूजा कुमारी और कृति रानी के मार्गदर्शन में किया गया. निकिता आनंद और शैलजा गौतम ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि हर्षिता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
