Patna Zoo: पटना जू में जल्द दिखेंगे कांगो के मेहमान! अफ्रीका से आएगा चिम्पांजी का नया जोड़ा

Patna Zoo: पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को जल्द ही अफ्रीका से दो नए खास मेहमान मिलने वाले हैं. विश्व चिम्पांजी दिवस पर वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने घोषणा की कि कांगो के जंगलों से चिम्पांजी का जोड़ा पटना जू लाया जाएगा.

By Anshuman Parashar | July 14, 2025 6:35 PM

Patna Zoo: पटना के चिड़ियाघर को जल्द ही अफ्रीका के कांगो जंगलों से दो खास मेहमान मिलने जा रहे हैं. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने विश्व चिम्पांजी दिवस के मौके पर इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि जल्द ही एक चिम्पांजी का जोड़ा पटना जू की शोभा बढ़ाएगा.

कांगो से लाए जाएंगे चिम्पांजी

डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि चिम्पांजी न सिर्फ अफ्रीका के मूल निवासी हैं, बल्कि वैज्ञानिक रूप से उन्हें मानव का पूर्वज भी माना जाता है. चिम्पांजी औजारों का उपयोग करते हैं, भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं और एक-दूसरे के मन की बात समझने में सक्षम होते हैं. यही वजह है कि पटना जू में उनके आने की खबर ने जानवर प्रेमियों में उत्साह भर दिया है.

इससे पहले 2012 में आया था पहला जोड़ा

मंत्री ने मौके पर पटना जू में पहले से मौजूद चिम्पांजी कार्तिक और सुभद्रा की देखरेख की भी जानकारी ली. यह जोड़ा 2012 में ओडिशा के नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क से लाया गया था. बताया गया कि जाड़े के दिनों में जब उन्हें कंबल दिया जाता है, तो वे उसे खुद ओढ़ लेते हैं मानव जैसी आदतों के कारण वे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

वन महोत्सव में लगेगें 4.90 करोड़ पौधे

इस मौके पर मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री वन महोत्सव के अंतर्गत इस मानसून में 4 करोड़ 90 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे सिर्फ पौधारोपण ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण भी करें.

Also Read: ‘मेरा एक्सीडेंट हुआ है…’ कहकर बंद हो गया फोन, पटना से ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच मैनेजर लापता