पटना वीमेंस कॉलेज ने 85वां संस्थापक दिवस मनाया, महिला सशक्तीकरण पर जोर
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और संस्थापक बिशप बीजे सुलिवन एसजे को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जिन्होंने 1940 में इस कॉलेज की स्थापना की थी
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज ने मंगलवार को अपना 85वां संस्थापक दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और संस्थापक बिशप बीजे सुलिवन एसजे को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई, जिन्होंने 1940 में इस कॉलेज की स्थापना की थी. इस समारोह में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लुपुरा, पटना आर्चडायोसिस वकार जनरल फादर जेम्स जॉर्ज, अविला कॉन्वेंट की सुपीरियर डॉ सिस्टर जिंसी एसी, कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और उप प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनीषा एसी शामिल थीं. सेबेस्टियन कल्लुपुरा ने महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए कॉलेज के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का एक महत्वपूर्ण साधन बताया और समाज के लिए महिला नेताओं को तैयार करने में कॉलेज की भूमिका की प्रशंसा की. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने कॉलेज की स्थापना से जुड़ी जानकारी साझा की. 1940 से स्थापित, पटना वीमेंस कॉलेज महिला शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नारी: क्रांति की मशाल नामक एक नृत्य था, जिसने महिला सशक्तीकरण और सामाजिक अन्याय के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया. इसके अलावा, बिहार का पारंपरिक लोक नृत्य कजरी भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन मरियम फातिमा और आयुषी आर्य ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण डॉ सिस्टर सेलीन क्रस्टा एसी, एनाक्षी डे बिस्वास, पूजा कुमारी और कृति रानी ने किया. छात्र परिषद 2025-26 की संयुक्त महासचिव अनुष्का देव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
