Patna University : दो महीने में ही सेमेस्टर हो गया समाप्त, स्नातक वोकेशनल कोर्स की परीक्षा एक सितंबर से

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक वोकेशनल कोर्स की तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा एक सितंबर से होने जा रही है. और एक सप्ताह के भीतर पूरी भी कर ली जायेगी. विवि प्रशासन के अनुसार सत्र को पटरी पर लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

By Anand Shekhar | August 26, 2022 5:57 AM

पटना विश्वविद्यालय में दो महीने में ही सेमेस्टर समाप्त हो गया. स्नातक वोकेशनल कोर्स की तीसरे (सत्र 2020-23) व पांचवें (सत्र 2019-22) सेमेस्टर की परीक्षा एक सितंबर से होने जा रही है. छात्रों ने बताया कि दो महीने भी ठीक से क्लास नहीं हुआ है और परीक्षा की घोषणा कर दी गयी है. कुछ छात्रों ने परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की भी मांग की है.

परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग

वहीं कुछ छात्रों ने उसी दौरान कुछ दूसरी परीक्षाएं होने की बात कहते हुए भी परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है. परीक्षा एक सितंबर से शुरू होगी और एक सप्ताह के भीतर पूरी भी कर ली जायेगी. विवि प्रशासन के अनुसार सत्र को पटरी पर लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. क्योंकि जब तक सेमेस्टर को छोटा नहीं किया जायेगा.

स्नातक वोकेशनल कोर्स के छात्रों का एक वर्ष सत्र लेट

वोकेशनल कोर्स स्नातक में सीबीसीएस पहले ही लागू कर दिया गया था. लेकिन इसी के तुरंत बाद कोरोना के आने की वजह से सभी परीक्षाएं पेंडिंग हो गयीं. सत्र काफी अधिक लेट चल रहा है. पांचवें सेमेस्टर यानी कि (सत्र 2019-22) की दिसंबर में ही हो जानी चाहिए थी. वहीं मई तक ही अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा भी हो जानी चाहिए थी. ताकि वर्तमान सत्र में पीजी में छात्र नामांकन ले सकें. लेकिन इस वर्ष अब उनका एक साल गैप होना तय है.

Also Read: पटना के IGIMS अस्पताल में अब रोबोट से होगी लिवर और पैंक्रियाज की सर्जरी, ओटी निर्माण का शुरू हुआ काम
नवंबर में छठे सेमेस्टर की हो सकती है परीक्षा 

हालांकि विवि ऐसा प्रयास कर रही है कि कम से इसी वर्ष उनका सभी सेमेस्टर लेकर पूरा कर दिया जाये. छात्रों का छठा सेमेस्टर नवंबर में लेने की प्लानिंग चल रही है. वहीं इसी समय फोर्थ सेमेस्टर की भी परीक्षा हो सकती है. वर्तमान में सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2021-24) की कक्षाएं चल रही हैं. उनका फर्स्ट सेमेस्टर भी इसके बाद जल्द आयोजित किया जायेगा. वहीं वर्तमान सत्र 2022-2025) का नामांकन पूरा हो गया है और 2 सितंबर से उनकी कक्षाएं शुरू होने वाली हैं.

Next Article

Exit mobile version