पटना विश्वविद्यालय: ऑनर्स विषयों में एडमिशन के लिए पहली बार एक साथ कॉमन टेस्ट, छात्रों को होगा ये फायदा..

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए सभी ऑनर्स विषयों के लिए एक साथ एक कॉमन टेस्ट आयोजित होगा.18 जून को पहली बार सभी विषयों का एक साथ एग्जाम आयोजित कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar | April 4, 2022 12:13 PM

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए सभी ऑनर्स विषयों के लिए एक साथ एक कॉमन टेस्ट आयोजित होगा. यह सेंट्रलाइज्ड टेस्ट 18 जून को होगा. यह पहली बार होगा जब सभी विषयों के लिए एक साथ टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है.

इंटर के अंकों के आधार पर नामांकन पिछले साल

पिछले वर्ष कोविड की वजह से इंटर के अंकों के आधार पर नामांकन हुआ था. वहीं, इससे पहले आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स सभी स्ट्रीम का अलग-अलग तिथि को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित होता था. वहीं सभी वोकेशनल कोर्स का भी अलग-अलग तिथि को परीक्षा होती थी. लेकिन, इस बार सभी छात्रों को अपने च्वॉइस के सभी विषयों के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा देनी होगी.

टेक्निकल कोर्स के पैटर्न को अपनाया जायेगा

मिली जानकारी के अनुसार जिस प्रकार से इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक कॉमन टेस्ट से सभी सीटों पर नामांकन होता है, लगभग उसी पैटर्न को सेंट्रलाइज्ड अपनाया जायेगा. काउंसेलिंग भी सेंट्रलाइज्ड ही होगी. इसके अतिरिक्त छात्रों को अधिक से अधिक च्वॉइस दिये जायेंगे और अगर वे चुनिंदा ऑनर्स विषय ही रखना चाहते हैं तो वह भी ऑप्शन दिये जायेंगे. क्योंकि पिछले साल 20 विषय अनिवार्य रूप से चयन करना था, जिस वजह से काफी परेशानी हुई थी. आइटी सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस बार वैसी परेशानी नहीं हो उसका भी रास्ता निकाला जा रहा है. छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

सीबीसीएस से होगी पढ़ाई

पहली बार कॉमन एंट्रेंस के साथ जिनका नामांकन होगा, वे पहली बार स्नातक रेगुलर कोर्स में भी च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) से पढ़ाई करेंगे. इसके लिए सिलेबस बन रहा है.

Also Read: शराब लाने में रोक-टोक से परेशान माफिया की पत्नी ने करवा दी कारोबारी की हत्या, पटना पुलिस ने 7 को दबोचा
छात्रों को होगा फायदा

यह पहली बार होगा जब सभी विषयों के लिए एक कॉमन टेस्ट होगा. पिछले दो वर्ष से इसके ऊपर विवि काम कर रही है. कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी, जो खुद भी टेक्निकल क्षेत्र से हैं, उनका विजन है कि छात्रों को बार-बार परीक्षा न देना पड़े और एक टेस्ट से स्नातक के सारे नामांकन हो जाये. चूंकि पिछले बार कोविड से टेस्ट नहीं हुआ था, इस बार इस प्रक्रिया को अपनाया जायेगा.

प्रो बीरेंद्र प्रसाद, प्रभारी, आइटी सेल, पीयू

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version