25 से 28 दिसंबर तक पटना के इस इलाके में भारी वाहनों पर पूरी तरह रोक, ऑटो और छोटी गाड़ियों के लिए बदला रूट, जानें वजह
Patna Traffic Rule: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव को लेकर पटना सिटी में लाखों श्रद्धालुओं आयेंगे. इसे देखते हुए प्रशासन ने 25 से 28 दिसंबर तक स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू की है.
Patna Traffic Rule: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव (जयंती) को लेकर पटना सिटी दुल्हन की तरह सजेगी. लाखों श्रद्धालुओं के आगमन, बड़ी प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और कीर्तन दरबार को देखते हुए प्रशासन ने 25 से 28 दिसंबर 2025 तक स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू की है. इस दौरान पटना सिटी क्षेत्र में भारी गाडियों के प्रवेश पर रोक रहेगा.
24 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की रात तक पटना सिटी क्षेत्र में सभी भारी माल ढोने वाले वाहन जैसे सीमेंट, बालू, छड़ और गिट्टी ढोने वाले ट्रक और ट्रैक्टर का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. दीदारगंज की ओर से अशोक राजपथ में किसी भी भारी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी. सभी भारी वाहन न्यू बाइपास होकर ही परिचालित होंगे.
तख्त साहिब से सुबह चार बजे निकलेगी प्रभात फेरी
25 दिसंबर सुबह 4 बजे तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब से भव्य बड़ी प्रभातफेरी निकलेगी. बैण्ड-बाजा, रोशनी और पंज प्यारों की अगुवाई में प्रभातफेरी चमडोरिया, हाजीगंज, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, चौक शिकारपुर, मंगल तालाब, नयी सड़क (गुरु गोविंद सिंह पथ), शहीद चौक और सब्जी बाजार होते हुए लगभग साढ़े आठ बजे फिर तख्त साहिब पहुंचेगी.
नगर कीर्तन के दिन अशोक राजपथ पूरी तरह बंद
26 दिसंबर की सुबह गुरुद्वारा गायघाट में दीवान के बाद दोपहर 1 बजे नगर कीर्तन शुरू होगा. हाथी, घोड़े, ऊंट, गतका पार्टी, स्कूली बच्चे, शब्दी जत्थे और झाड़ू सेवक जत्थों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. नगर कीर्तन को देखते हुए सुबह 4 बजे से मध्य रात्रि तक अशोक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगा.
25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक गायघाट से पूरब दरवाजा तक अशोक राजपथ पर ऑटो और छोटी व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इन वाहनों को डंका इमली, नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ, तुलसी मंडी और अगमकुआं आरओबी के रास्ते पटना साहिब की ओर भेजा जाएगा.
तीन पालियों में यातायात पुलिस तैनात
यातायात व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए चौक शिकारपुर आरओबी, पूरब दरवाजा, दीदारगंज चेक पोस्ट, गायघाट चौराहा, पश्चिम दरवाजा, गुरुद्वारा मुख्य द्वार सहित सभी प्रमुख चौराहों और मार्गों पर तीन पालियों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. न्यू बाइपास और आसपास के इलाकों में भ्रमणशील दस्ता लगातार निगरानी रखेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल
बाजार समिति, दीदारगंज
मंगल तालाब (चौक थाना क्षेत्र)
कंगनघाट (चौक थाना क्षेत्र)
आपात स्थिति में तय रहेंगे ये मार्ग
पीएमसीएच के लिए: कंगनघाट से जेपी गंगा पथ
एनएमसीएच के लिए: गायघाट से डंका इमली मार्ग
इसे भी पढ़ें: 100 किमी घट जाएगी सुपौल-मधुबनी की दूरी, बन रहा देश का दूसरा सबसे लंबा पुल, देखें लेटेस्ट अपडेट
