नये साल को लेकर पटना के मंदिर, चर्च और गुरुद्वारे अलर्ट मोड में, बिना मास्क के नहीं मिलेगी एंट्री

नए साल के जश्न को कोरोना महामारी फीका न कर दे इसके लिए तैयारी की जा रही है. ऐसे में अ पटना के धार्मिक परिसरों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए भी सभी तरह के प्रबंध किये जा रहे हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 10:44 PM

साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को तमाम धार्मिक स्थलों में जाने से पहले कोरोना गाइडलाइन को पालना करना होगा. धार्मिक परिसरों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए सभी प्रबंध किये जा रहे हैं. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. प्रबंधकों की मानें, तो नववर्ष को लेकर मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा प्रबंधक अलर्ट मोड में हैं.

महावीर मंदिर में विशेष पुष्प शृंगार

नववर्ष के प्रारंभ पर महावीर मंदिर में विशेष पुष्प शृंगार किया जायेगा. गुलाब, गेंदा आदि फूलों से गर्भ गृह से लेकर भीतरी प्रवेश द्वार तक आकर्षक तरीके से सजाया जायेगा. रविवार को सुबह पांच बजे मंदिर खुलते ही भक्तों का प्रवेश शुरू हो जायेगा.

बिना मास्क के नहीं दिया जाएगा प्रवेश

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा. भीड़ नियंत्रण कराने के लिए महावीर मंदिर की ओर से जिला प्रशासन के लगभग सौ निजी सुरक्षाकर्मियों और स्वयंसेवकों की तैनाती की जायेगी. भक्तों के लिए 10 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जायेगा. मंदिर के प्रवेश द्वार पर नैवेद्यम के दस काउंटर खोलने की योजना है.

  • बिशप हाउस: वहीं, नववर्ष पर भी चर्चों में भी अधिक भीड़ जुटने की उम्मीद है. इसे लेकर बिशप हाउस के फादर कुलदीप ने बताया कि कोरोना को लेकर हमलोग अलर्ट है. इससे देखते हुए नये साल के विशेष प्रार्थना सभा में आने वाले सभी लोग को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसका पालन हर किसी को करना चाहिए.

  • इस्कॉन मंदिर: इस्कॉन मंदिर प्रबंधक की ओर से नववर्ष के मौके पर मंदिर में प्रवेश के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. मंदिर के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि इस दिन श्रद्धाल सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक मंदिर में दर्शन कर सकेंगे. जबकि दोपहर एक बजे से 4: 30 बजे तक मंदिर भक्तों के लिए बंद रहेगा. फिर शाम 4:30 बजे से रात नौ बजे तक दर्शन के लिए खुला रहेगा.

  • हरमंदिर साहिब: पटना तख्त हरमंदिर साहिब के सदस्य गुरुविंदर सिंह ने बताया कि दरबार में आने वाले लोगों को मास्क पहनकर आने का आग्रह है. साथ ही सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखने की व्यवस्था की जायेगी. उम्मीद है कि यहां आने वाले श्रद्धालु इसका ख्याल अवश्य रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version