पटना के स्कूल में आग से जलकर बच्ची की मौत पर बवाल, बाथरूम में मिले सबूतों से खुलेंगे राज

Patna News: पटना के एक स्कूल में पांचवी कक्षा की बच्ची की मौत पहेली बनी हुई है. बाथरूम में किरोसिन तेल से आग लगने से बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों ने जमकर बवाल काटा. FSL टीम ने सबूत जमा किए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 27, 2025 7:38 PM

पटना में गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अमला टोला रोड नंबर 33 स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पांचवी कक्षा की छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत हो गयी. बच्ची की पहचान गर्दनीबाग के दमरिया की रहने वाली जोया परवीन की रूप में हुई है. बच्ची की मौत के बाद स्कूल में लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने आगजनी करके सड़क भी जाम किया.

स्कूल में तोड़फोड़ के दौरान इंस्पेक्टर पर भी हमला

स्कूल में तोड़फोड़ के दौरान आक्रोशित लोगों को समझा रहे इंस्पेक्टर के साथ भी मारपीट की गयी. हालांकि किसी तरह इंस्पेक्टर वहां से बचकर बाहर निकले. आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर बाहर निकाला.

ALSO READ: Video: बिहार में BPSC टीचर ‘सोनाली मैम’ की भावुक विदाई, बिलख-बिलख कर रोए बच्चे

पटना के स्कूल में आग से जलकर बच्ची की मौत पर बवाल, बाथरूम में मिले सबूतों से खुलेंगे राज 4

बेकाबू भीड़ को समझाकर स्कूल से बाहर निकाला

गुस्साए लोगों ने स्कूल में सीसीटीवी कैमरे के तार को तोड़ दिया. बेंच-डेस्क, कंप्यूटर, सरकारी फोन के अलावा डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बवाल की सूचना पर सेंट्रल एसपी दीक्षा, सचिवालय एएसपी डॉ. अन्नु कुमारी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने बेकाबू भीड़ को समझा-बुझाकर स्कूल से बाहर निकाला, जिसके बाद लोगों ने बाहर भी जमकर हंगामा किया है.

पटना के स्कूल में आग से जलकर बच्ची की मौत पर बवाल, बाथरूम में मिले सबूतों से खुलेंगे राज 5

परिजनों का आरोप: किरोसिन डालकर बच्ची को जलाया गया

परिजन का आरोप है कि बच्ची को कैरोसिन डालकर जलाया गया है. वो सुसाइड नहीं कर सकती है. छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था. सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि एफएसएल की टीम ने जांच की है. बाथरूम से एक बोतल मिली है, जिसमें करीब आधा लीटर केरोसिन तेल बचा था. बाथरूम को सील कर दिया गया है. एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं.

पटना के स्कूल में आग से जलकर बच्ची की मौत पर बवाल, बाथरूम में मिले सबूतों से खुलेंगे राज 6

आक्रोशितों ने आगजनी कर सड़क जाम किया

बच्ची की मौत की सूचना के बाद गुस्साये लोगों ने चितकोहरा गोलंबर पर आगजनी कर दी. टायल जलाकर रोड को जाम कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के साथ कुछ गलत किया गया है. इसके बाद उसे आग लगाया गया है. पुलिस ठीक से जांच करें और जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजे. सड़क जाम की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस को बल को मौके पर तैनात किया गया. सिटी एसपी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व लोगों से बातकर आश्वासन दिया कि इस घटना में हर बिंदु पर जांच की जा रही है.