पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन के लिए तय हुआ नया शॉर्टकट रूट, जानिए जनशताब्दी के सफर से अलग क्या रहेगा खास?

पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन जल्द ही अब पटरी पर दौड़ सकती है. इसके लिए रूट भी तय कर लिया गया है. वहीं अब किसी भी दिन रेलवे की ओर से इसके शुभारंभ की तिथि तय की जा सकती है. ये ट्रेन किस रूट से चलेगी और कितना किराया होगा. जानिए..

By Prabhat Khabar Print Desk | May 14, 2023 4:51 AM

Patna- Ranchi Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन देशभर के लोगों के लिए खास है. बिहार के भी कई अलग-अलग रूटों पर ये ट्रेनें चलेंगी. वहीं इनमें एक ट्रेन बिहार और झारखण्ड की राजधानी को जोड़ेगी. पटना और रांची के बीच चलने वाली इस विशेष ट्रेन (Patna-ranchi vande bharat train) का सबको बेसब्री से इंतजार है. इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने के बाद अब पटना और रांची के बीच की दूरी बेहद कम समय में तय कर ली जाएगी. इस ट्रेन को जल्द ही चलाने का फैसला लिया जा सकता है.

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande bharat express) का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. रेलवे की ओर से किसी भी दिन अब इसके शुभारंभ की तारीख जारी की जा सकती है. दोनों जगहों पर यार्ड का काम लगभग हो चुका है. वहीं ऐसी संभावना है कि इसी महीने के अंत में इसका शुभारंभ हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धाटन करने के लिए आ सकते हैं. रांची में इसकी सुगबुगाहट भी देखी जा रही है.

इस ट्रेन को गया रूट से चलाया जाएगा. पटना से रांची तक ये ट्रेन जनशताब्दी की तरह ही गया होकर ही जाएगी. लेकिन इसे मूरी की ओर से ना ले जाकर बरकाकाना होकर चलाने की तैयारी है. इस क्रम में जहानाबाद, हजारीबाग टाउन ,कोडरमा और टाटीसिल्वे होकर इसे रांची ले जाया जा सकता है.

नये रूट से ये सफर करीब 6 घंटे में ही तय किया जा सकेगा. बता दें कि अभी सबसे कम समय में जनशताब्दी ही पटना से रांची जाती है. जो पौने 8 घंटे का समय लेती है. पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन 6 घंटे में ये सफर तय कराएगी.

पटना-रांची वंदे भारत का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस से कुछ अधिक होगा. ऐसी संभावना है कि जनशताब्दी एक्सप्रेस के सफर में अभी पटना से रांची के बीच के सफर के लिए एसी चेयर कार में 650 रुपए देने पड़ते हैं. यही वंदे भारत ट्रेन में इसका किराया करीब 1000 रुपये देना पड़ सकता है. हालाकि इसे लेकर अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है.

Next Article

Exit mobile version