Patna-Purnia Green Field Expressway: 3 घंटे में पहुंच जायेंगे पटना से पूर्णिया, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर आया लेटेस्ट अपडेट
Patna-Purnia Green Field Expressway: पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने से दोनों जिलों के बीच यात्रा बेहद आसान हो जाएगी. पहले दोनों जिलों के बीच की दूरी को तय करने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. अब इस एक्सप्रेसवे को लेकर नया अपडेट आया है.
Patna-Purnia Green Field Expressway: पूर्णिया से पटना जाना अब और आसान होने वाला है. अभी दोनों शहरों के बीच की यात्रा में करीब 8 घंटे लगते हैं, लेकिन जल्द ही यह सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए पटना से पूर्णिया तक एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. इसका निर्माण तेजी से चल रहा है. यह एक्सप्रेसवे बनने से रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को बहुत राहत मिलेगी. अब लोग एक ही दिन में पटना और पूर्णिया का चक्कर लगाकर अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे.
डीएम खुद कर रहे निगरानी
पूर्णिया डीएम अंशुल कुमार खुद इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को जमीन की जांच और अधिग्रहण का काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की कोशिश है कि इस एक्सप्रेसवे का काम जल्द से जल्द पूरा हो, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कहां से कहां तक बनेगा एक्सप्रेसवे?
यह एक्सप्रेसवे पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी, धमदाहा, के नगर, कस्बा, पूर्णिया पूर्व और डगरुवा प्रखंड से होकर गुजरेगा. जिले में इसकी कुल लंबाई करीब 60 किलोमीटर होगी और यह 36 गांवों को छुएगा. इसमें करीब 543 हेक्टेयर जमीन ली जाएगी. इसके लिए गांवों के प्लॉट की पहचान की जा रही है और बाद में लोगों को मुआवजा दिया जाएगा. एक्सप्रेसवे की शुरुआत पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी प्रखंड से होगी और यह डगरुवा प्रखंड के बरसौनी गांव में खत्म होगा.
इसे भी पढ़ें: ‘तेजस्वी यादव ने हार स्वीकार ली, बायकॉट तो बहाना है’, मंत्री बोले- खुद को तसल्ली दे रहे हैं
लोगों को क्या फायदा होगा?
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यात्रा में समय की बचत होगी. पटना और पूर्णिया के बीच आना-जाना आसान होगा. व्यापार, नौकरी और इलाज के लिए सफर आसान हो जाएगा. इलाके में विकास और रोजगार के नए मौके मिलेंगे. यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ सफर को छोटा बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी तेज करेगा.
