पटना में युवक का नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी, कई दिनों से लापता था युवक, पुलिस कर रही जांच

बिहटा के विजय कॉलेज के पीछे से एक नर कंकाल युवक को बरामद किया गया है फिलहाल नर कंकाल के पास से मिले आधार कार्ड एवं कपड़ों से परिजनों के द्वारा पहचान किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 3:10 PM

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज के पीछे जंगल से पुलिस ने एक क्षत विक्षत युवक के शव के साथ नर कंकाल को बरामद किया है. नर कंकाल के मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई जिससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बरामद शव के पास से मिले कपड़ा, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हाथ का कड़ा को देखकर उसकी पहचान की गई.

आसपास में दहशत कायम

बरामद नर कंकाल की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतनी गांव के रहने वाले हरदीप नोनिया का 21 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पर आसपास में दहशत कायम हो गयी. वही परिजनों में कोहराम मच गया है.

दोस्तों के साथ गया था बाजार 

ऐसा बताया जा रहा है कि दो सप्ताह पहले मृतक सोनू को उसके दो मित्र नौवतपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी बकलु पासवान का पुत्र पवन कुमार और रामचरण छतनी निवासी लाल बिहारी पासवान का पुत्र नंदलाल कुमार घर से बुलाकर बिहटा बजार लेकर गए थे. सुर सोनू उसी वक्त से गायब है.

आधा दर्जन लोगों पर शक

बताए जा गया की जब देर शाम तक सोनू बिहटा बाजार से अपने दोस्तों के साथ घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी और उन्होंने नौबतपुर थाना में आधा दर्जन लोगों पर शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज करवाया था.

Also Read: भाजपा विधायक विनय बिहारी की फिल्म 5 अगस्त को हो रही रिलीज, जानें क्या कहा भोजपुरी सिनेमा के बारे में
मामले की जांच कर रही पुलिस 

इस मामले में नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है साथ ही इस संबंध में एसआई सरोज कुमार ने बताया कि विजय कॉलेज के पीछे से एक नर कंकाल युवक को बरामद किया गया है फिलहाल नर कंकाल के पास से मिले आधार कार्ड एवं कपड़ों से परिजनों के द्वारा पहचान किया गया है. साथ ही सभी मामलों पर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version