पटना में एक ही लड़की बनी दो युवकों की गर्लफ्रेंड तो बहा खून, एक प्रेमी ने दूसरे को घर से बुलाकर मार दी गोली
Patna News: पटना में गर्लफ्रेंड के विवाद में एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी. रामकृष्णा नगर थाने के भूपतिपुर इलाके में बीते दिनों हुई इस घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. आरोपित को गिरफ्तार किया गया.
Patna News: पटना में गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ और एक प्रेमी ने दूसरे को बुलाकर गोली मार दी. मामला 29 अगस्त का है. जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. रामकृष्णा नगर थाने के भूपतिपुर इलाके में यह घटना हुई थी. पुलिस ने इसका अब खुलासा कर दिया है.
गर्लफ्रेंड के चक्कर में घर से बुलाकर मारी थी गोली
पटना के रामकृष्णानगर थाने के भूपतिपुर इलाके में 29 अगस्त को गौतम को गोली मार कर घायल करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित अभिषेक आनंद को अरवल से गिरफ्तार कर लिया. अभिषेक बेऊर थाने के सिपारा के गांधी मूर्ति के पास का रहने वाला है. गर्लफ्रेंड के चक्कर में अभिषेक आनंद ने गौतम को घर से बुला कर गोली मार दी थी. गोली गौतम के गर्दन के पास लगी थी और गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है आरोपित
गिरफ्तार अभिषेक प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने परसा के एतवारपुर में एक गैंग से जुड़े बदमाशों के घर से छापेमारी कर दो पिस्टल, चार मैगजीन, चार कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल फोन, 220 लीटर अंग्रेजी शराब, एक बाइक व दो हजार रुपये बरामद किये गये हैं. इस गैंग से ही अभिषेक ने गौतम को गोली मारने के लिए पिस्टल ली थी.
#पटना_पुलिस की त्वरित कार्रवाई…
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) September 2, 2025
दिनांक 29.08.25 को #रामकृष्णानगर थानान्तर्गत ग्राम भूपतिपुर में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर देने संबंधी सूचना प्रतिवेदित हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा #तकनीकी… pic.twitter.com/LOqzozQOGc
गैंग से जुड़े सात लोगों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी
बरामद बाइक व पिस्टल गौतम को गोली मारने में उपयोग में लायी गयी थी. गैंग से जुड़े सात सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि गौतम को गोली मारने के बाद अभिषेक जहानाबाद भाग गया और फिर वहां से अरवल में छिपा था, जहां से उसे पकड़ा गया. पुलिस ने घटना के बाद उसके सिपारा स्थित घर पर छापेमारी की, तो उसके भाई आदित्य के पास से छह कारतूस बरामद किये गये थे. इस मामले में पुलिस ने बेऊर थाने में केस दर्ज कर आदित्य को जेल भेज दिया था.
दो लड़कों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
अभिषेक आनंद का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जबकि उसी लड़की का आठ साल से गौतम से भी संबंध था. लड़की अभिषेक के साथ ही गौतम से भी बात करती थी. यह बात अभिषेक को पता चल गया और उसने गौतम को बात करने से मना भी किया था. लेकिन गौतम तैयार नहीं हुआ और आपस में विवाद हो गया.
गर्लफ्रेंड को लेकर पहुंचा, झगड़ा हुआ तो बुलाकर मार दी गोली
घटना के दिन 29 अगस्त को गर्लफ्रेंड को लेकर अभिषेक गौतम के पास गया था और उस दिन दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था. इसके बाद अभिषेक ने अपनी गर्लफ्रेंड को सिपारा स्थित घर छोड़ दिया और फिर वहां से पिस्टल लेकर आया. इसके बाद उसने फोन कर गौतम को भूपतिपुर के पटना कांवेंट स्कूल के पास बुलाया और गोली मार दी. इसके बाद वह भाग गया.
बोले एसपी…
सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि लड़की से बात करने के विवाद में अभिषेक ने गौतम को गोली मार दी थी. अभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसकी निशानदेही पर हथियार, शराब बरामद की गयी है. इस संबंध में परसा थाने में भी केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले में सात और लोगों का नाम सामने आया है. जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
