पटना के तारामंडल में जल्द चमकेगा जर्मनी से मंगाया गया थ्री-डी डोम स्क्रीन, इस दिन से होगी शुरूआत

पटना के लोगों को जल्द ही तारामंडल में थ्री-डी स्क्रीन पर तारों की दुनिया को देखने और समझने का अवसर मिलेगा. नया थ्री-डी डोम स्क्रीन तारामंडल पहुंच गया है. यह जर्मनी से मंगाया गया है. तारामंडल के आधुनिकीकरण का जिम्मा जर्मन कंपनी कालजाइज को दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2023 11:33 PM

पटना के लोगों को जल्द ही तारामंडल में थ्री-डी स्क्रीन पर तारों की दुनिया को देखने और समझने का अवसर मिलेगा. नया थ्री-डी डोम स्क्रीन तारामंडल पहुंच गया है. यह जर्मनी से मंगाया गया है. तारामंडल के आधुनिकीकरण का जिम्मा जर्मन कंपनी कालजाइज को दिया गया है. अगले सप्ताह से कालजाइज व एनसीएसएम की टीम थ्री-डी डोम स्क्रीन के अलग-अलग पैनल को इंस्टॉल करेगी. तारामंडल का प्रोजेक्शन सिस्टम पूर्ण रूप से डिजिटलाइज हो जायेगा.

देख सकेंगे वर्ल्ड क्लास फिल्में

करीब 34 करोड़ रुपये से आधुनिकीकरण होने से यहां सौरमंडल पर बनी वर्ल्ड क्लास फिल्में देख सेंकेगे. इसके साथ ही लेजर प्रोजेक्टर आरजीबी किरणों को कंप्यूटर के माध्यम से मिश्रित कर थ्री-डी शो के लिए वास्तविक रंगों का निर्माण करेगा. दर्शकों की सुविधा के लिए सीटिंग एरेंजमेंट में भी बदलाव किया जायेगा, जो पहले के मुकाबले और भी आरामदायक होगा. तारामंडल के प्रोजेक्ट एंड प्रोग्रामिंग डायरेक्टर अनंत कुमार ने बताया कि अगले सप्ताह से थ्री-डी स्क्रीन को इंस्टॉल करना शुरू कर दिया जायेगा. इसके बाद साइड वॉल और सीटिंग एरेंजमेंट की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक दर्शक यहां नये अंदाज में तारों की दुनिया से रूबरू हो सकेंगे.

तारामंडल के स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी की मैप हुई तैयार

तारामंडल के आधुनिकीकरण के साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स के लिए अलग से स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी तैयार की जायेगी. तारामंडल भवन के पहले तल्ले पर करीब 600 वर्गफुट में दो करोड़ रुपये से इस नयी गैलरी का निर्माण किया जायेगा. स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी की मैपिंग तैयार कर ले-आउट का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस गैलरी में लोगों को अंतरिक्ष, ग्लैक्सी, तारा और सौरमंडल के बारे में मल्टीमीडिया पैनल और इंटरेक्टिव प्रदर्शों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जायेगी. गैलरी के निर्माण में नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एलइडी स्क्रीन, लेजर बेस्ड प्रोजेक्टर व अपडेटेड डिस्पले टेक्निक का इस्तेमाल किया जायेगा. स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी का डिजाइन राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की टीम द्वारा किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Next Article

Exit mobile version