अब सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक ही होगी पढ़ाई

अब किसी भी स्कूल में सुबह 10 बजे के पहले शैक्षणिक कार्य शुरू नहीं हो सकेंगे.

By AMBER MD | December 19, 2025 6:37 PM

-डीएम के आदेश से ठंड बढ़ते ही बदला स्कूल का समय

संवाददाता, पटना

राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट का विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हो, इसे देखते हुए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी सरकारी-निजी स्कूलों के लिए नया समय निर्धारित किया गया है. अब किसी भी स्कूल में सुबह 10 बजे के पहले शैक्षणिक कार्य शुरू नहीं हो सकेंगे. इसके साथ ही दोपहर 3:30 बजे के बाद भी स्कूल संचालित नहीं किया जायेगा. आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की ठंड व गलन से बच्चों को बचाने के लिए यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है. यह आदेश 25 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह आदेश विद्यार्थियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जारी किया गया है. ठंड बढ़ने पर समय में आगे भी बदलाव किया जा सकता है. शनिवार से ही इसे लागू कराने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व निजी विद्यालयों के संचालकों को आदेश की प्रति भेजकर समय में बदलाव का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय अवर निरीक्षकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए इसकी प्रतिलिपि भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है