अमूल कुमार ने नेशनल सब-जूनियर बैडमिंटन में जीता पदक

अमूल ने युगल स्पर्धा (डबल) में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया.

By JUHI SMITA | December 19, 2025 6:35 PM

संवाददाता, पटना बिहार के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी और किलकारी बिहार बाल भवन के छात्र अमूल कुमार ने इतिहास रच दिया है. भागलपुर में आयोजित योनेक्स-सनराइज 37वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 (अंडर-13) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अमूल ने युगल स्पर्धा (डबल) में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया. राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पदक जीतना बिहार के लिए एक बड़ी और पहली उपलब्धि मानी जा रही है. अमूल कुमार एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उनके पिता साड़ी की एक छोटी दुकान चलाते हैं. अमूल पिछले तीन वर्षों से नियमित रूप से किलकारी पटना में प्रशिक्षण ले रहे हैं. उनकी इस सफलता में उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ किलकारी संस्था का भी बड़ा योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है