बिहार सरकार का बड़ा कदम, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनेगा चार्जिंग नेटवर्क, सम्राट चौधरी ने दिए निर्देश

Samrat Choudhary: बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार सक्रिय हो गई है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना में हुई समीक्षा बैठक में राज्यभर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने की बात कही.

By Paritosh Shahi | December 19, 2025 9:22 PM

Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि राज्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा संख्या में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आने वाले समय की जरूरतों और पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम जरूरी है. यह बात उन्होंने पटना में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कही.

रोजगार का बढ़ेगा अवसर

सम्राट चौधरी ने कहा कि पेट्रोल पंपों, ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएं. इससे लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन इस्तेमाल करने में आसानी होगी और निजी निवेश भी बढ़ेगा. साथ ही, चार्जिंग स्टेशन बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या-क्या फायदा होगा

सम्राट चौधरी ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल और डीजल गाड़ियों से सस्ते होते हैं और इनके रखरखाव का खर्च भी कम होता है. ये गाड़ियां पर्यावरण के लिए बेहतर हैं, जिससे प्रदूषण कम होगा और कार्बन एमिशन घटेगा. इससे जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:  100 किमी घट जाएगी सुपौल-मधुबनी की दूरी, बन रहा देश का दूसरा सबसे लंबा पुल, देखें लेटेस्ट अपडेट