पटना के प्राइवेट अस्पताल में मरीज को गोलियों से भूना, जेल से पैरोल पर निकले अपराधी पर हमला करके भागे शूटर

पटना के फेमस पारस अस्पताल में गुरुवार को बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी और फिर फरार हो गए. पैरोल पर जेल से निकले हत्या के आरोपित पर हमला किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2025 9:16 AM

पटना के बड़े प्राइवेट हॉस्पीटल में एक पारस अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने एक मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी. चर्चा है कि जिस व्यक्ति पर हमला किया गया वो जेल से पैरोल पर निकला था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था. गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधी अस्पताल में घुसे और गोलीबारी करके फरार हो गए.

जेल से पैरोल पर निकले चंदन मिश्रा को मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने चंदन मिश्रा नाम के मरीज को गोली मारी है. जो बेऊर जेल का कैदी है और पैरोल पर बाहर आया है. इलाज के लिए वह पारस अस्पताल में एडमिट था. गुरुवार को अस्पताल के अंदर 4 अपराधी घुसे और चंदन मिश्रा को गोली मारकर फरार हो गए. चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला है. जो बक्सर के ही चर्चित चूना कारोबारी समेत अनेकों हत्या मामले में आरोपी भी है.

ALSO READ: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में 6 गिरफ्तार, स्कॉलर और ब्लूटूथ देकर नकल करवा रहा वीक्षक भी धराया

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सीनियर पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं.शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार ने गोली लगने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जानकारी है कि पटना रेंज आइजी जितेंद्र राणा भी अस्पताल पहुंचे हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पटना एसएसपी ने किया बड़ा दावा

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के अंदर इलाज करवा रहे बक्सर निवासी चंदन मिश्रा को अपराधियों ने कई राउंड गोली चलायी. एसएसपी ने कहा कि मरीज की संभवत: मौत हो चुकी है लेकिन अस्पताल से पुष्टि बाकि है. चंदन बक्सर का दुर्दांत अपराधी है जिसपर एक दर्जन से अधिक हत्या का मामला दर्ज है. बक्सर के एक गैंग का यह सदस्य था. एसएसपी ने कहा कि गैंगवार में हमला किए जाने की संभावना अधिक लग रहा है. विरोध गुट वालों ने यह हमला करवाया होगा. सीसीटीवी फुटेज में शूटर के चेहरे आए हैं जो बक्सर पुलिस से शेयर किया जा रहा है.