Bihar Job News: NIT पटना की अदिति तिवारी को फेसबुक से मिला 1.6 करोड़ का पैकेज, जानें किस पद पर करेंगी काम

एनआईटी पटना की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक ने 1.6 करोड़ का पैकेज दिया है. पटना एनआईटी में ये अभी तक का सबसे अधिक पैकेज है. अदिति जमशेदपुर की रहने वाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2022 10:18 AM

एनआईटी पटना में इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के फाइनल ईयर की छात्रा अदिति तिवारी को फेसबुक ने 1.6 करोड़ का पैकेज दिया है. अब तक कॉलेज के किसी विद्यार्थी को कंपनी की ओर से इतना बड़ा पैकेज ऑफर नहीं किया गया था.

अदिति जमशेदपुर की रहने वाली हैं. उनके पिता टाटा स्टील में काम करते हैं जबकि मां सरकारी स्कूल में टीचर हैं. अदिति ने 1.6 करोड़ का पैकेज पाकर पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले संस्था के छात्र को 44 लाख का पैकेज मिला था. इस साल संस्थान में फेसबुक, एडोब, अमेजन, लिंक्डइन, पेटीएम, ओरेकेल, समेत अन्य कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची हैं.

अदिति तिवारी फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर काम करेंगी. अदिति ने बताया कि उन्हें फेसबुक की तरफ से जनवरी में ही ऑफर लेटर मिल गया था लेकिन उन्होंने अभी कॉलेज को इसकी जानकारी दी है.

इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ शैलेश एम पांडेय ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यहां के बच्चे कॉलेज में भी बेहतर कर रहे हैं और प्लेसमेंट भी उनका बेहतर जलवा है. यह इस बात को प्रमाणित करती है कि यहां के विद्यार्थी कोरोना महामारी के बावजूद अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर सजग रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version