Patna News: पाटलिपुत्र कॉलोनी में बनेगा 100 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, 23.66 करोड़ का निवेश मंजूर

Patna News: राजधानी पटना में इलाज की सुविधाएं अब और मजबूत होने जा रही हैं. पाटलिपुत्र कॉलोनी में प्रस्तावित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है.

By Pratyush Prashant | December 23, 2025 10:57 AM

Patna News: बिहार में निवेश और बुनियादी ढांचे के विस्तार की रफ्तार अब स्वास्थ्य क्षेत्र तक साफ दिखाई देने लगी है. पाटलिपुत्र कॉलोनी में 23.66 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के प्रस्ताव को प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है. यह परियोजना राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में स्वीकृत उन 19 यूनिट्स में शामिल है, जिन्हें विभिन्न सेक्टरों में निवेश के लिए हरी झंडी दी गई है.

पाटलिपुत्र कॉलोनी में आधुनिक इलाज की तैयारी

प्रस्तावित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल राजधानी के प्रमुख रिहायशी क्षेत्र पाटलिपुत्र कॉलोनी में बनेगा. 100 बिस्तरों वाला यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत कम होगी.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना से न सिर्फ इलाज की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

प्रारंभिक मंजूरी वाले निवेश प्रस्ताव

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में कुल 19 निवेश प्रस्तावों को प्रारंभिक चरण की अनुमति दी गई है. इनमें सबसे अधिक निवेश खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में प्रस्तावित है, जहां 86.87 करोड़ रुपये की लागत से नौ यूनिट लगाने की योजना है. इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 119.69 करोड़ रुपये के तीन प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं, जबकि जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 14.74 करोड़ रुपये के तीन यूनिट्स को भी मंजूरी मिली है.

हेल्थ केयर सेक्टर में पाटलिपुत्र कॉलोनी का यह अस्पताल प्रमुख परियोजना के रूप में देखा जा रहा है.

255 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों को वित्तीय क्लियरेंस

इसी बैठक में 255.56 करोड़ रुपये के 16 निवेश प्रस्तावों को वित्तीय क्लियरेंस भी दिया गया है. इसका मतलब है कि संबंधित कंपनियां अब किसी भी समय अपने प्रोजेक्ट को जमीन पर उतार सकती हैं. इन प्रस्तावों में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की दस यूनिट्स शामिल हैं, जिनसे करीब 106.88 करोड़ रुपये का निवेश आएगा.

जनरल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की चार यूनिट्स में लगभग 144 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जबकि नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर के दो प्रस्तावों में चार से पांच करोड़ रुपये का निवेश शामिल है.

निवेश से बढ़ेगी रोजगार और सुविधाएं

सरकार का मानना है कि स्वास्थ्य, खाद्य प्रसंस्करण और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में निवेश से न सिर्फ आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. पाटलिपुत्र कॉलोनी में बनने वाला अस्पताल राजधानी के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई मजबूती देगा और आसपास के इलाकों के लिए राहत का केंद्र बनेगा.

वित्तीय क्लियरेंस मिलने के बाद अब इन परियोजनाओं के जल्द शुरू होने की उम्मीद है. खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में होने वाला यह निवेश पटना को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं वाले शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

Also Read: Bihar News: मंदिर से म्यूजियम, गांधी मैदान से मिशन साइंस तक, छुट्टियों में पटना आएं तो यहां जरूर जाएं