Patna News: जेपी गंगा पथ में तीन स्पैन का काम 10 मार्च तक होगा पूरा, अप्रैल के पहले सप्ताह से दीदारगंज तक दौड़ेंगे वाहन

Patna News: जेपी गंगा पथ में तीन स्पैन का काम 10 मार्च तक पूरा हो जाएगा. अप्रैल के पहले सप्ताह से दीदारगंज तक वाहन दौड़ने लगेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | February 27, 2025 3:54 AM

Patna News: जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किलोमीटर सफर पूरा करने में अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पटना घाट से आगे बचे हुए काम 10 मार्च तक पूरा हो जायेगा. इसके बाद लांचर उतारने में लगभग 20 दिन लगेंगे. लांचर उतारने के दौरान ही सड़क की फिनिशिंग पूरी की जायेगी. अप्रैल के पहले सप्ताह से दीघा से दीदारगंज तक वाहन फर्राटा भरने लगेंगे.

अप्रैल के पहले सप्ताह से दीदारगंज तक दौड़ेंगे वाहन

पूरी लंबाई में जेपी गंगा पथ के तैयार होने पर 20.5 किमी का सफर लगभग आधे घंटे में पूरा हो जायेगा. दीदारगंज तक गंगा पथ चालू होने से शहर में खासकर अशोक राजपथ व जीरो माइल, पहाड़ी के आसपास लगने वाले जाम से राहत मिलेगी. बख्तियारपुर की ओर जाने वाले गंगा पथ से दीदारगंज के पास एनएच-30 होते हुए आगे चले जायेंगे. वर्तमान में गंगा पथ पर दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किमी आवागमन चालू है.

पटना घाट से जुड़ेगा पटना साहिब स्टेशन

पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण होना है. इसके बनने से जेपी गंगा पथ से पटना साहिब स्टेशन की सीधी कनेक्टिविटी होने से लोगों को काफी सुविधा होगी. सड़क का निर्माण रेलवे की जमीन पर होना है. इसके लिए रेलवे से एनओसी मिलने का इंतजार हो रहा है.

Also Read: Patna News: मुंह और नाक दबाकर छींकने से घायल हो रहे कान के परदे, पटना मेडिकल कॉलेज ने स्क्रीनिंग कर तैयार की रिपोर्ट