Patna News : पटना में ठेले पर सब्जी बेचने का टाइम-टेबल जारी, नियम तोड़ा तो लाइसेंस होगा रद्द, लगेगा भारी जुर्माना!

Patna News : आपको सुबह-शाम अपने मोहल्ले में ठेले पर सब्जी मिल पाएगी? पटना प्रशासन ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए एक मास्टर-स्ट्रोक चला है! फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए समय सीमा तय कर दी गई है. अगर आप इस नए टाइम-टेबल का उल्लंघन करते पकड़े गए, तो लाइसेंस रद्द होने के साथ ही बड़ा आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है!

By Pratyush Prashant | November 30, 2025 9:21 AM

Patna News : पटना में दिसंबर से आपकी सुबह और रात की बाजार दिनचर्या बदलने वाली है. सड़क किनारे फल–सब्जी खरीदने वालों के लिए नया टाइम-टेबल लागू होगा और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है. पटना में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले मासिक कैलेंडर की घोषणा कर दी है.

प्रमंडल आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने यह सख्त आदेश जारी किया है. इस अभियान के लिए नौ विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करेंगी.

पटना में ट्रैफिक सुधार का दिसंबर प्लान तैयार

पटना शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने पूरे दिसंबर को ‘स्पेशल ड्राइव’ महीने के रूप में चिन्हित किया है. एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक बड़े पैमाने पर अभियान चलेगा. प्रमंडल आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है. इसके लिए नौ विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो पूरे शहर में लगातार कार्रवाई करेंगी.

सुबह-शाम दो घंटे ही मिलेगी ठेला लगाने की छूट

शहर में फल और सब्जी बेचने वाले ठेला चालकों को अब तय समय पर ही कारोबार करने की अनुमति होगी. नगर निगम ने साफ किया है कि विक्रेता सिर्फ दो स्लॉट में ही कारोबार कर पाएंगे, सुबह 5 से 8 बजे और रात 8 से 10 बजे तक.
यह अनुमति भी सिर्फ नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही लागू होगी. इन समय और स्थान से बाहर कारोबार करने पर सीधे जुर्माना लगाया जाएगा. प्रशासन का मानना है कि इससे मुख्य सड़कों और बाजार इलाकों में ट्रैफिक जाम कम होगा.

अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई, वाहन भी जब्त होंगे

पटना में अवैध पार्किंग भी अब भारी पड़ेगी. सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को एमवी एक्ट के तहत जब्त किया जाएगा और वाहन मालिक पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. यदि कोई चालक बार-बार नियम तोड़ता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी होगी.
नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से चलाए जाने वाले इस अभियान में मौके पर चालान और वसूली की तैयारी की गई है.

किन क्षेत्रों में सबसे पहले चलेगी कार्रवाई

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने प्राथमिकता वाले इलाकों की सूची जारी की है. इन जगहों पर सबसे पहले अभियान चलेगा, जीपीओ से पटना जंक्शन गोलंबर तक, बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल सब्जी मंडी, कंकड़बाग कॉलोनी से चिरैयाटांड़ पुल होते करबिगहिया, गांधी मैदान, हथुआ मार्केट और बैरिया बस स्टैंड, पहाड़ी, जीरो माइल, मेट्रो स्टेशन और कंगनघाट का इलाका, हरमंदिर साहिब, बाललीला और गुरु के बाग क्षेत्र. इन इलाकों में रोजाना भारी भीड़ और जाम की समस्या रहती है, प्रशासन का लक्ष्य है कि दिसंबर के अंत तक इन जगहों से अवैध कब्जा हटाकर आने-जाने वाली भीड़ को राहत दी जा सके.

प्रशासन का तर्क है कि यदि शहर को मेट्रो, स्मार्ट रोड और आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स के हिसाब से विकसित करना है, तो सड़कें अतिक्रमण मुक्त होना जरूरी है. विक्रेताओं के लिए तय टाइम-स्लॉट इसलिए बनाए गए हैं ताकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों में परेशानी न हो और सड़कें दिनभर साफ-सुथरी रहें.

Also Read: Indian Railway: कोहरे से निपटने के सारे जतन फेल! फरवरी 2026 तक 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, AC कोच जनवरी तक फुल, टिकट मिलना हुआ नामुमकिन